कार की भिंड़त से बाइक सवार बुजुर्ग घायल,यातायात हुआ बाधित
रुद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। नैनीताल-दिल्ली रोड पर कार की चपेट में आकर बाइक सवार बुजुर्ग घायल हो गया। इस दौरान वहां पर वाहनों की कतारें लगने से आधा घंटे तक जाम की स्थिति बन गई। जाम लगता देख वहां चौंकिग कर रहे सीपीयू कर्मी दौड़े दौड़े मौके पर पहुंचे और दोनो वाहनों को किनारे किया। तब जाकर जाम खुला और यातायात सुचारु हुआ। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह डीडी चौक से काशीपुर बाई पास रोड से एक बाइक सवार बुजुर्ग भी रोड पार कर रहे। इसी बीच नैनीताल रोड से एक कार तेज गति से निकल रही। तभी बाइक सवार बुजुर्ग कार की चपेट में आ गये और मय बाइक के सड़क पर गिर गये। बुजुर्ग के काफी चोंटे भी आयी। बाइक सवार बुजुर्ग के गिरने से वहां पर वाहनों की पहिये थम गये और वाहनों की कतारें लग गई। इससे जाम की स्थिति बन गई और यातायात वाधित हो गया। बताया जाता है कि इसी दौरान वहां चौंकिग कर रहे सीपीयू कर्मी एसआई उमेश सोनकर,एसआई मंगल सिंहएसआई एसएस रावत अपने साथी ललित सैनी,सुशील व आरएल भाष्कर के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनो वाहनों को सड़क किनारे किया और बुजुर्ग को साइड में ले जाकर बैठाया। इसके बाद जाम खुला और यातायात सुचारु हुआ। सीपीयू कर्मियों के मुताबिक घायल बुजुर्ग ने कार चालक द्वारा शौरी कहने पर छोड़ दिया। बुजुर्ग की ओर से कार्रवाई के लिये तहरीर नहीं दी। बाद में सीपीयू कर्मियों ने कार चालक को संभाल कर वाहन चलाने की नसीहत दी। बता दें कि मौके पर जाम की स्थिति बन गई और इसी बीच सायरन गूंजने पर सीपीयू कर्मी दौड़े दौड़े पहुंचे।