नाबालिग जोड़े ने मंदिर में रचाई शादी
काशीपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। कुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस के तमाम ताकीद करने के बावजूद नाबालिक जोड़े ने मंदिर में शादी रचा ली। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। बताया जा रहा है कि जसपुर निवासी एक किशोरी को कुछ समय पूर्व युवक से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंच गई। उसके परिजनों को इसकी जानकारी होने पर तमाम समझाने के बाद वह किशोरी को वापस ले गए। बताया जा रहा है कि मौका पाकर प्रेमी युगल एक बार फिर से एक हुए और दोनों ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए गांव करनपुर के सनातन धर्म मंदिर में शादी रचा ली। इस विवाह में वधू पक्ष के लोग शामिल हुए । गैर कानूनी ढंग से संपन्न हुए इस विवाह ने ढंग से संपन्न हुए इस विवाह ने इस विवाह ने संविधान को ठेंगा दिखाया। जानकारों की माने तो इस प्रकार के विवाह समाज के लिए गलत संदेश देते हैं। इस बारे में फोन पर जब कुंडा थाना थाना जब कुंडा थाना थाना कुंडा थाना अध्यक्ष विनोद फर्त्याल से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उन्हें शादी की जानकारी नहीं है लेकिन पूर्व में जब किशोरी फरार हुई थी तो यह मामला उनके संज्ञान में था । एस ओ फर्त्याल ने बताया कि ने बताया कि बताया कि उनके द्वारा इसकी सूचना जसपुर पुलिस को भी बाकायदा की पुलिस को भी बाकायदा की गई थी।
शादी को बताया सगाई
काशीपुर। वार्ड नंबर एक करनपुर के पार्षद ओंकार सिंह ने शादी को महज सगाई बताया। उन्होंने कहा कि लगभग 6 माह बाद जब किशोरी बालिग हो जाएगी तब उसका ब्याह करा दिया जाएगा। फिलहाल किशोरी के परिजन उसकी जिद पर सगाई के बाद उसे करनपुर छोड़ गए। उन्होंने बताया कि जिस युवक के साथ किशोरी का प्रेम प्रसंग चल रहा है उसके पिता जेल में है। उन्होंने बताया कि यह मामला काफी लंबे समय से चल रहा है। पूर्व पंचायत भी हुई और दोनों को समझाने का प्रयास भी किया गया लेकिन बात नहीं बनी।