योग नगरी रेलवे स्टेशन का सीएम ने किया निरीक्षण,अधिकारियों को दी शाबाशी

0

ऋषिकेश(उत्तरांचल दर्पण सहयोगी)। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के प्रथम रेलवे स्टेशन योग नगरी रेलवे स्टेशन का आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अचानक निरीक्षण करने यहां पहुंचे। मुख्यमंत्री ने योग नगरी रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण करने के बाद परियोजना के निदेशक हिमांशु बडोनी, प्रोजेक्ट मैनेजर ओमप्रकाश मालगुड़ी से चर्चा की। उन्होंने निर्धारित समय अवधि के भीतर परियोजना के प्रथम रेलवे स्टेशन के निर्माण पर अधिकारियों को शाबाशी दी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कर्णप्रयाग ऋषिकेश रेलवे परियोजना का प्रथम रेलवे स्टेशन उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वा कांक्षी योजना उत्तराखंड के लिए एक बड़ी उपलब्धि बनने जा रही है। प्रधानमंत्री स्वयं इस योजना का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से लंबी दूरी की रेल सेवाएं यहां पहुंचेंगे तो यहां तीर्थाटन और पर्यटन दोनों का विकास होगा। मुख्यमंत्री ने रेलवे स्टेशन परिसर में सागवान का पौधा भी रोपा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल,नगर निगम की महापौर अनीता ममगाईं, जीएमवीएन के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंघल, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल इस मौके पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री यहां से नमामि गंगे के तहत निर्मित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चंद्रेश्वर नगर में निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। 7-50 एमएलडी के इस ट्रीटमेंट प्लांट का काम अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे व ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना का काम बेहतर स्थिति में है। प्रधानमंत्री की व्यापक सोच और कार्य योजना के चलते आज गंगा में मिलने वाले हजारों दूषित नाले साफ हो चुके हैं। कानपुर में गंगा में मिलने वाला सबसे अधिक दूषित नाला आज सेल्फी प्वाइंट बन गया है। गोमुख से लेकर गंगासागर तक गंगा को स्वच्छ करने का काम तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के की प्रगति पर भी संतोष जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.