हाईकोर्ट के आदेशों का नहीं हो रहा अनुपालन
रूद्रपुर। पशु वध को लेकर एक रिट पिटीशन पर उत्तराखण्ड हाईकोर्ट द्वारा दिये गये आदेशों का अनुपालन नहीं होने पर भाजपा नेता विपिन शर्मा बिट्टू ने आपत्ति जताते हुए डीएम को पत्र ज्ञापन देकर हाईकोर्ट के आदेशों का अनुपालन कराने की मांग की है। डीएम को दिये ज्ञापन में विपिन शर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट नैनीताल में योजित अपील नं- 161 एवं रिट पिटीशन सं0 77 वर्ष 2010 में बकरीद त्यौहार पर एवं अन्य समय पर राज्य सरकार को खुले में पशु वध न कराये जाने के आदेश पारित किये गये थे। जानवरों का वध पंजीकृत स्लाटर हाउस में ही कराने के आदेश पारित हुए थे तथा पशु वध स्थल के आस पास कोई धार्मिक स्थल, सार्वजजनिक स्थल न हो और पशु वध से निकलने वाले खून आदि को उचित स्थान पर ही डिस्पोज्ड करने को कहा गया था। विपिन शर्मा ने कहा कि माननीय हाईकोर्ट द्वारा पारित उक्त आदेश का पालन नहीं हो पा रहा है। प्रशासन इन आदेशों का पालन कराने में शिथिलता बरत रहा है। जिससे लगता है कि शासन प्रशासन को माननीय हाईकोर्ट के आदेशों की कोई परवाह नहीं है। इससे विशेष वर्ग को खुला संरक्षण मिल रहा है और गलत कार्यों को प्रोत्साहन मिल रहा है। विपिन शर्मा ने कहा कि विगत वर्षाों में देखने को मिला है कि बकरीद के त्योहार पर मुस्लिम वर्ग कई स्थानों पर आबादी क्षेत्र में अपने अपने घरों में ही पशुओं का वध कर रहे हैं। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है। विपिन शर्मा ने हाईकोर्ट के आदेशों का सख्ती से अनुपालन न होने पर कंटेम्ट ऑफ कोर्ट एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही के लिए पुनः हाईकोर्ट जाने की चेतावनी दी है।