मुख्य बाजार में व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ़ किया प्रदर्शन
रूद्रपुर (उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)।नगर निगम द्वारा नालियों के निर्माण में की जा रही देरी को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्य बाजार मे हरि मंदिर के सामने गन्दगी के ढेर के ऊपर खड़े होकर प्रदर्शन किया। साथ ही रोष व्यत्तफ़ करते हुए कहा कि नगर निगम की कार्यशैली से रुद्रपुर का व्यापार और व्यापारी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा व वरिष्ठ व्यापारी राजेंद्र सिडाना की अगुवाई मे आज अनेको व्यापारियों ने मुख्यबाजार स्थित हरिमंदिर गली के प्रवेश द्वार फैली गन्दगी के ऊपर खड़े होकर प्रदर्शन किया साथ ही कड़ा रोष व्यत्तफ़ करते हुए कहा कि नगर में नाली का निर्माण बीते बहुत समय से चल रहा है। जिस कारण ग्राहकों व स्थानीय नागरिकों को बहुत दिक्कत हो रही है। साथ ही नाली का गंदा पानी सड़को पर आने से बदबू फैल रही है।आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि निगम की लेट लतीफी के कारण प्रवेश द्वार को खोद दिया गया है जिसकारण ग्राहक उनकी दुकानो पर आने से कतरा रहे हैं।गली मे स्थित हरि मंदिर में आने जाने के लिए श्रद्धालुओं को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ,हरी मंदिर के मुख्य गेट पर नाली का गंदा पानी बहुत दिनों से बह रहा है जिससे मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है डेंगू की बीमारी भी फैल सकती है।व्यापारियों ने यह भी कहा कि शीघ्र ही नाली का निर्माण नही किया जाता तो व्यापारी जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर व्यापार मंडल महामंत्री हरीश अरोरा, ओमप्रकाश कालरा, नितिन भल्ला, चिराग कालरा, चक्षु अरोरा,हितेश अरोरा, शम्मी, पवन, सचिन भल्ला,सोनू चावला, राजेश गुलाटी,रमन अरोरा, अभिषेक भल्ला, अजय कुमार आदि व्यापारी मौजूद थे।