व्यापारी ने फांसी लगाकर दी जान
काशीपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। मानसिक अवसाद के चलते डिस्पोजल कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक रामनगर रोड पर एसआरएफ के पीछे मोहल्ला शांति नगर निवासी पुनीत कुमार अग्रवाल 54 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश डिस्पोजल का थोक कारोबारी है। उसके एक पुत्र व् चार पुत्रियां है।उसके दो बेटियों की शादी हो चुकी है। पता चला है कि बीते 23 जून को उसकी पत्नी बच्चों के साथ दिल्ली स्थित मायके चली गई। इसके बाद कारोबारी और परेशान रहने लगा। पखवाड़े भर पूर्व लगभग उसने जहर खाकर आत्महत्या का भी प्रयास किया था। बताया जा रहा है कि उसके ऊपर बैंक के करोडो के कर्ज थे। पिछले कुछ समय से कर्ज के कारण व्यापारी परेशान रहा करता था। हालिया घटनाक्रम के बारे में पता चला है कि रविवार की रात घर लौटने के बाद व्यापारी अपने कमरे में सो गया। इसी दौरान परिजनों की गैरमौजूदगी में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। सुबह आसपास के लोगों को जब इसका पता चला तो वह सन्न रह गए। पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर क्षेत्रधिकारी मनोज ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर जरूरी पड़ताल की। मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में साफ है कि उसने ऐसा स्वेच्छा से किया। फिलहाल दुखद घटना की खबर मृतक की पत्नी और बच्चों को दिए जाने पर वह दिल्ली से काशीपुर के लिए निकल पड़े।