गार्ड के संक्रमित मिलने पर सेंट्रल बैंक सील
रामनगर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। नगर क्षेत्र में कोरोना पाजीटिव की लगातार बढ़ रही संख्या को लेकर स्थानीय प्रशासन ने अब कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है। नगर क्षेत्र में है 2 दिन के भीतर 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज आने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों में तीन भाजपा नेता, 4 बारबर व एक महिला ग्राम प्रधान शामिल है तथा महिला ग्राम प्रधान के परिवार के तीन अन्य लोगों के अलावा एक प्रवासी भी पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही बताया जाता है कि स्थानीय सेंट्रल बैंक की शाखा में भी वहां का गार्ड पॉजिटिव आने के कारण सोमवार को प्रशासन ने बैंक को सैनिटाइजर करते हुए उसे सील कर दिया है तथा बैंक में भी मौजूद कुछ लोगों के सैंपल लेने की तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि इस मामले में पॉजिटिव आए एक भाजपा नेता जोकि भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थानीय शाखा में एजेंट है तो इसको लेकर भी एलआईसी को भी सील करने की कार्रवाई करते हुए यहां के अधिकारियों कर्मचारियों के भी सैंपल लिए जाएंगे। नगर में कोरोनावायरस की संख्या लगातार बढ़ने से अब लोग काफी डरे हुए हैं वही प्रशासन द्वारा भी लगातार जनता को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। सोमवार को पुलिस प्रशासन ने नगर क्षेत्र में मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए भारी संख्या में मास्क ना पहनने वालों का चालान करते हुए उनसे जुर्माना वसूला। कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि यह अभियान अब लगातार जारी रहेगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि बाजार में बिना मास्क लगाए ना जाए तथा दुकानदार भी दुकान में मास्क लगाकर बैठें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
संक्रमण वाले क्षेत्रें में लोगों की होगी स्क्रीनिंगः एसडीएम
रामनगर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। मोहल्ला हनुमानगढ़ी क्षेत्र व बाजार इलाके में दो बारबर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन द्वारा इन इलाकों में सभी की स्क्रीनिंग करने का निर्णय लिया गया है ।एसडीएम विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि हनुमानगढ़ी क्षेत्र व बाजार में 2 बारबर कोरोना पॉजिटिव आए हैं तथा इन लोगों के यहां कई लोगों द्वारा बाल भी कटाए गए हैं। प्रशासन द्वारा सभी लोगों से अपनी जांच कराने का अनुरोध बार-बार किए जाने के बाद भी लोग इसके प्रति गंभीर नहीं दिखे हैं जिसको लेकर अब प्रशासन ने जिन इलाकों में यह लोग पॉजिटिव आए हैं उन क्षेत्रें की स्क्रीनिंग कराने का निर्णय लिया है। एसडीएम ने बताया कि सोमवार को दोपहर 2 बजे से हनुमानगढ़ी क्षेत्र में यह कार्य किया जाएगा तथा मंगलवार को नगर के मुख्य बाजार की चारों गलियों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा यह कार्य किया जाएगा। इस दौरान इन इलाकों के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इन इलाकों को सेनेटराइज भी किया जाएगा।