जुआरियों के खिलाफ पुलिस का छापा, चार दबोचे, आठ लोग फरार,7 बाइक भी बरामद

हजारों रुपए की नगदी, एक कार और सात बाईके बरामद

0

गदरपुर, 19 जुलाई ( उत्तरांचल संवाददाता)। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जुआ खेल रहे जुआरियों के खिलाफ छापामार कार्रवाई कर मौके से 4 जुआरियों को दबोचने में सफलता हासिल की, जबकि 8 जुआरी पुलिस को गच्चा देकर भाग निकलने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से ताश की गîóी सहित हजारों रुपए की नकदी, कार एवं बाइके भी बरामद की है। पुलिस की छापामार कार्रवाई से जुआरियों और उनके आकाओं में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब 5 बजे मुखबिर से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम महतोष मोड के पास साबरी ईट भट्टðे को जाने वाले मार्ग पर पुलिया के पास अवैध रूप से जुआ खेल रहे जुआरियों के ठिकाने पर छापा मारा। पुलिस की छापामार कार्रवाई की भनक लगते ही जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई और कई जुआरी मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए लेकिन पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए मौके से भागने का प्रयास कर रहे वार्ड नंबर 10 गदरपुर निवासी शुभम हुड़िया, मुकेश उर्फ मिक्की भगत, वार्ड नंबर 9 निवासी नजाकत अली उर्फ भूरा एवं आदर्श इंदिरा कॉलोनी रुद्रपुर निवासी कन्हैया मंडल को धर दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के पास से ताश की गîóी, करीब 38730 रूपये की नगदी के अलावा मौके पर मौजूद 1 आई-20 कार एवं 7 बाइकों को भी बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए जुआरियों को थाने लाया गया, जहां पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उन्होंने मौके से फरार हुए साथियों के नाम बस अîóा कॉलोनी निवासी भूरा, ज्ञान विहार कॉलोनी निवासी महेंद्र सुखीजा, रामजीवनपुर निवासी मकसत, धौलपुर निवासी मुख्त्यार उर्फ मुखी, महेशपुरा रुद्रपुर निवासी इंद्रमोहन, तेजा फौजा निवासी गुरमेज, वार्ड नंबर 10 गदरपुर निवासी सद्दाम पाशा एवं अमीरुल हसन बताया। पुलिस टीम द्वारा जुआरियों को पकड़े जाने की सूचना मिलने पर उनके आकाओं में भी खलबली मच गई। पकड़े गए जुआरियों को छुड़ाने के लिए थाने में लोगों का जमावड़ा लग गया लेकिन पुलिस ने उनकी मान मनुहार को अनसुना करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया। रविवार की सुबह पुलिस की गिरफ्रत में आए चारों जुआरियों को निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया गया। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्रतार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह, उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र भट्टð, उपनिरीक्षक जितेंद्र खत्री, सिपाही प्रेम सिंह, विवेक कुमार, एसपीओ इंद्रजीत सिंह पूनिया, दिलराज सिंह एवं अमरजीत सिंह आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.