धान के खोतों में टिड्डियों का हमला,किसानों ने संभाला मोर्चा,28 टीमों का गठन किया
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। जिले में टिड्डी दल के हमले से किसानों की नींद उड़ गई है। जिले के किच्छा, खटीमा, सितारगंज आदि क्षेत्रें में टिड्डी दल की दहशत बढ़ने से किसान खेतों की रखवाली में लग गए हैं। टिड्डियों को भगाने के लिए किच्छा क्षेत्र के दरऊ गांव में कृषि विभाग की ओर से रासायनिक छिड़काव किया गया। पिपफलहाल कृषि विभाग का दावा है कि टिड्डी दल से जिले में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। जिले में उत्तर प्रदेश से लगी सीमा से टिड्डी दल के पहुंचने पर कृषि विभाग की गतिविधियां तेज हो गई हैं। टिड्डी दलों को भगाने के लिए पपफायर ब्रिगेड वाहनों का भी प्रयोग किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम टिड्डियों का दल खटीमा व मझोला, किच्छा के ग्राम सैंजना, दरऊ व रतनपुर में पहुंच गया था। इसके बाद से कृषि विभाग की टीम मौके डटी है। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ- अभय सक्सेना ने बताया कि टिड्डियों की स्थिति कापपफी कमजोर हो गई है। इसके बाद भी कृषि विभाग के कर्मचारी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। टिड्डियों को भगाने के लिए कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है। कृषि विभाग की ओर से कृषि रक्षा अधिकारी विधि उपाध्याय, डॉ- अजय कुमार सिंह, अरुण यादव, संजय उप्रेती आदि मौजूद थे। प्रभावित क्षेत्रें में किसान खुद भी मोर्चा संभाल रहे हैं, जिसमें तेज आवाज से टिड्डी दल को भगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए लोग बाइक के साइलेंसर, ट्रैक्टर व पटाखों आदि का प्रयोग कर रहे हैं। टिड्डी दल के प्रकोप से धान, मक्का व सब्जियों आदि को बचाने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर टीमें गठित की गई हैं। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ- अभय सक्सेना ने बताया कि जिले में कुल 28 टीमों का गठन किया गया है जो अपने क्षेत्र में टिड्डियों की स्थिति पर निगाह बनाए हुए हैं। टिड्डियों के हमले से प्रमुख पपफसल धान व बागवानी को खतरा होने की संभावना है। टिड्डी दल जिस पपफसल पर बैठता है। उसे चट कर जाता है। प्रमुख पपफसलों में एक लाख तीन हजार हेक्टेयर धान, करीब 27 हजार हेक्टेयर गन्ना, करीब डेढ़ हजार हेक्टेयर चरी, दो हजार हेक्टेअर मक्का, चार हजार हेक्टेयर में आम, अमरूद, लीची, पापुलर आदि के बागान, करीब ढाई हजार हेक्टयर में विभिन्न सब्जियां हैं। जिन्हें टिड्डी दल से खतरा है। इस तरह कुल करीब डेढ़ लाख हेक्टेअर को बचाने की जद्दोजहद की जा रही है। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ- अभय सक्सेना ने बताया कि टिड्डी दल पर कृषि विभाग पूरी निगाह रखे हुए है। लगातार रासायनिक छिड़काव किया जा रहा है। टिड्डियों से कोई नुकसान नहीं हुआ है।