शत् शत् नमन..लद्दाख में तैनात उधमसिंहनगर का जवान शहीद
किच्छा। लेह लद्दाख में तैनात उत्तराखंड का एक जवान शहीद हो गया है। उनका पार्थिव शरीर को सेना के हेलिकाप्टर से उनके पैत्रिक निवास के लिये भेज दिया गया। उधम सिंह नगर जनपद में किच्छा विस क्षेत्र के गौरीकला गांव निवासी भारतीय सेना का जवान देव बहादुर (24) पुत्र शेर बहादुर लेह लद्दाख बॉर्डर पर तैनात थे। 2016 में देव बहादुर भारतीय सेना के 6/1 GR (गोरखा रेजिमेंट) बैच में भर्ती हुआ था। उनके बड़े भाई भी गोरखा रेजीमेंट में तैनात है। गौर हो कि पिछले दिनों एलएसी पर सेना के कई जवान चीनी सेना के साथ हुई झड़प में गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। इन घायल जवानों का उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जवान देव बहादुर का पैर डायनामाइट पर पड़ गया था, इस दौरान धमाका हुआ और वो बुरी तरह जख्मी हो गये थे। वहीं जवान देव बहादुर की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई है। परिजनों को देव बहादुर के शहीद होने की खबर सेना के अधिकारियों ने दी है। इधर आज प्रातः बरेली से शहीद जवान को सेना के वाहन से किच्छा लाया जा रहा है। देर सायं तक उनका पार्थिव शरीर निवास स्थान पर पहुंचेगा। यहां क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला समेत क्षेत्रवासियों ने उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। वहीं सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लागों ने नम आंखों से शहीद देव बहादुर को अंतिम विदायी देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।