हल्द्वानी में झमाझम बारिश, रूद्रपुर में गर्मी से लोग बेहाल
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रूद्रपुर। मानसून की बारिश से जहां पहाड़ों में नदिया उफान पर है तो वहीं कुमाऊं में मैदानी जिलों में बादलों की आंख मिचौली जारी है। हल्द्वानी में आज सुबह झमाझम बारिश शुरू हो गई ,वहीं रूद्रपुर में तेज धूप खिली रही। जबकि ऊधमसिंहनगर जिले में उमस और गर्मी से लोग बेहाल हो गये है। पिछले पांच दिनों से मानसून सुस्त पड़ा है। कुमाऊं भर में बादल घिरे हैं। बुधवार की रात हल्द्वानी में हल्की बारिश के बाद सुबह के समय एक दौर की तेज बौछार वाली बारिश हुई। मौसम में अगले दो-तीन दिन विशेष बदलाव की संभावना कम है। 21 जुलाई के बाद मानसून का एक और सिस्टम विकसित होगा। जिसकी वजह से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में प्रदेश में मानसून का सिस्टम कम मजबूत है। जिस कारण प्रदेश के कई इलाकों में अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछार हो सकती है। कुमाऊं मंडल के नैनीताल व बागेश्वर जिले में शुक्रवार को कहीं कहीं तेज बारिश देखने को मिल सकती है। सिंह ने बताया कि जल्द की मानसून का मजबूत सिस्टम विकसित होने जा रहा है। इसके कारण 21 जुलाई से प्रदेश के अधिकांश स्थानों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।