लोन दिलाने का झांसा देकर महिला की अस्मत लूटी
काशीपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत ऋण दिलाने के बहाने एक व्यत्तिफ़ ने महिला को कमरे में बुलाकर उसकी आबरू लूट ली। पीड़िता का आरोप है कि घटना के वत्तफ़ उसकी अश्लील वीडियो क्लिपिंग भी बनाई गई जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा है। न्याय की गुहार लगाने अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची सैनिक कॉलोनी हेमपुर गौशाला निवासी एक महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। वह मजदूरी किया करती है। कुछ समय पूर्व उपरोत्तफ़ मोहल्ला निवासी एक व्यत्तिफ़ ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत छह लाख रुपयों का लोन दिलाने के नाम पर क्षेत्र के तमाम लोगों से 50-50 हजार रूपये ऐंठ लिए। वह भी उसके झांसे में आ गई। पिता का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व आरोपी व्यत्तिफ़ ने उसे कागजों पर साइन करने के लिए घर बुलाया और अकेला पाकर बलपूर्वक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने शिकायती पत्र में बताया कि आरोपी व्यत्तिफ़ द्वारा ब्लैकमेल कर उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़िता का यह भी आरोप है कि वह जहां भी मजदूरी करने जाती है आरोपी अपने गुंडे भेज कर उसे वहां से निकलवा देता है। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोपी से जान माल का खतरा बताते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।