प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया पौधारोपण

हरेला पर्व पर पौधे लगाकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

0

रूद्रपुर (उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने हरेला पर्व पर कैम्प कार्यालय में आम, लीची आदि का पौध लगाकर जनपद वासियो को बधाई दी। उन्होने जनपद वासियो से अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पौध लगाने को कहा। उन्होने कहा कि ज्यादा से ज्यादा फलदार/छायादार पौध लगाये और हरेला पर्व पर हम जनपद को हरा-भरा करने और उसे प्रदुषण मुत्तफ़ करने की मुहिम चलाये। उन्होने कहा कि प्रयास करना चाहिये कि पेड न काटा जाय। उन्होने कहा कि जनपद में हरेला पर्व पर 1 लाख 50 हजार पौध रोपण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा कि जिन स्थानो पर पौध रोपण का कार्य किया गया है उन पौधो की देख-रेख सम्बन्धित की होगी ताकि पौधो को जिवित रखा जा सके। उन्होने कहा कि एक माह बाद सम्बन्धित पौधो की वस्तु स्थिति की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेगें। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा ई-ऑफिस की एक मुहिम शुरू की गयी है जिसके अन्तर्गत हम अगले हरेला पर्व पर सभी विकास खण्ड स्तर के कार्यालयों को ई-ऑफिस से जोड दिया जायेगा। उन्होने कहा कि कलक्टेªट व विकास भवन को आगामी 31 दिसम्बर तक ई-ऑफिस से जोड़ दिया जायेगा। उन्होने कहा कि ई-ऑफिस कार्यप्रणाली लागू होने से जहां विभागीय कार्यप्रणाली में तेजी आयेगी एवं गुणात्मक सुधार होगा वही नागरिक सेवाओं को ऑनलाइन किये जाने से पारदर्शिता तथा जबाव देही में वृद्धि होगी। उन्होने कोविड-19 को देखते हुये सभी से मास्क व दो गज की दूरी अपनाते हुये अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की है। हरेला पर्व पर मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने अपने निवास पर कटहल का पौध रोपण कर सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि सभी को अपने घर पर या आस-पास एक पौध अवश्य लगाना चाहिये जिससे हम पर्यावरण को संतुलित रख सकें। हरेला पर्व पर जनपद के सभी विकास खण्डो में भी पौध रोपण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी भी उपस्थित थे। उधर विधायक राजकुमार ठुकराल ने हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वार्ड नं- 6 अटरिया मंदिर क्षेत्र की न्यू शक्ति विहार कालोनी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण किया और सभी को हरेला पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए 50 पौधे लगाये गये। इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि हरेला पर्व हमें प्रकृति से प्रेम की सीख देता है। वास्तव में यह पर्व प्रकति के पूजन का पर्व है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में यह लोक पर्व श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व तभी सार्थक होगा जब हम पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें। उन्होंने कहा ऐसी मान्यता है कि हरेला के दिन लगाया गया पौधा हमेशा हरा भरा रहता है। इसी लिए इस दिन बड़ी संख्या में पौधे लगाये जाते हैं। उत्तराखण्ड सरकार ने प्रकृति के इस लोक पर्व को मनाने के लिए इस बार भी लाखों पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसके तहत प्रदेश भर में आज पौधे लगाये जा रहे हैं। इस अवसर पर पार्षद निमित शर्मा, भाजपा नेता राधेश शर्मा, गोपी सागर, आनन्द शर्मा, गोविंद ठाकुर, धर्मेन्द्र गौतम, विद्याराम राणा, हरि गाईन, नारद, सुब्रत साना, हरिराम, हरेन्द्र कुमार,प्रेमशंकर, राम लखन, महेश कुमार, नन्हे कुमार प्रजापति, महेश शमा्र, सोहन लाल गंगवार,नीरज कुमार आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.