आईजी रौतेला ने काशीपुर में हालातों का लिया जायजा
काशीपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। कुमाऊं परिक्षेत्र के आईजी अजय रौतेला ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद आज पहली बार काशीपुर क्षेत्र का भ्रमण कर हालातों का जायजा लिया। पुलिस महानिरीक्षक ने शहर की सीमाओं पर लगाए बैरियर व कंटेनमेंट जोन की भी पड़ताल की और मातहत अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान कुमाऊं मंडल के आयुत्तफ़ तथा सीएमओ भी साथ थे। पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र अजय रौतेला ने रामनगर रोड स्थित होटल अनन्या में बनाए कोविड-19 सेंटर का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आईजी ने दो अन्य होटलों में बनाए को विद सेंटर ओ का निरीक्षण करने के बाद शहर की सीमाओं पर लगे बैरियर को भी करीब से देखा इसके बाद उनका काफिला कंटेनमेंट जोन की ओर निकला। पुलिस महानिरीक्षक ने क्षेत्र में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक बनाए कंटेनमेंट जोन की जानकारी लेने के बाद अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दायित्वों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान कानून का सख्ती से पालन कराया जाए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्टð क्षेत्रधिकारी मनोज ठाकुर कोतवाल चंद्रमोहन सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रहे।