सीबीएसई दसवीं का परिणाम घोषित
नतीजे cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है।नतीजे आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं. बता दें कि सीबीएसई ने 15 जुलाई को 10वीं कक्षा के नतीजे जारी करने का ऐलान एक दिन पहले यानी 14 जुलाई को किया था। इस बात की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके दी थी। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि- मेरे प्रिय बच्चों, अभिभावक और शिक्षकगण, सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा, मैं सभी छात्रें को शुभकामनाएं देता हूं। इससे पहले सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 13 जुलाई को जारी किया गया था। इस साल कई स्टूडेंट्स का रिजल्ट 100 प्रतिशत आया है। 38 हजार से ज्यादा छात्र- छात्रओं ने 95 फीसदी से अधिक मार्क्स हासिल किये हैं। सीबीएसई द्वारा आंकड़ों के अनुसार इस साल 12वीं के करीब 11 लाख परीक्षार्थियों में 157000 से अधिक स्टूडेंट्स को 90 से 100 फीसदी के बीच मार्क्स मिले हैं।