व्यापारी के पूर्व कर्मचारी ने चुराई थी कार,चौबीस घंटे में बरामद
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रूद्रपुर। व्यापारी की चोरी हुई कार को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चौबीस घंटे के भीतर बरामद कर लिया। कार व्यापारी के यहां पूर्व में काम करने वाले युवक ने ही चुराई थी। पुलिस ने उसे गिरफ्रतार कर लिया। खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने ढाई हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक विधवानी मार्केट निवासी व्यापारी अभिषेक कुमार की स्विफ्रट कार संख्या यूके 06एएफ़- 1174 सिविल लाईन गली नम्म्बर दो जोशी पैथालॉजी के निकट से चोरी हो गयी थी। इस सम्बंध में कार स्वामी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया था। एसपी सिटी देवेन्द्र पिंचा ने खुलासा करते हुए बताया कि खुलासे के लिए लगायी गयी टीमों ने क्षेत्रंतर्गत लगे सीसी टीवी कैमरों की फ़ुटेज खंगालने के साथ ही सर्विलांस की मदद भी ली। सीसी टीवी फ़ुटेज के माध्यम से कार को एक अज्ञात चोर द्वारा चोरी करते हुए ले जाने की जानकारी मिली। जिसके बाद उप निरीक्षक विपिन चन्द्र जोशी और जयप्रकाश ने टीम के साथ कार का पीछा किया और भोजीपुरा टोल प्लाजा से आगे लखनऊ मुरादाबाद फ्रलाईओवर के नीचे से कार को बरामद कर लिया और कार चोरी करने वाले सुखवीर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी ग्राम पुनौती कला मुरादनगर थाना खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश को मौके से गिरफ्रतार कर लिया। पूछताछ में आरोपी सुखवीर सिंह ने बताया कि वह पूर्व में कार स्वामी के यहां काम करता था। कुछ दिन पहले उसने कार की एक चाबी अभिषेक की दुकान से चुरा ली थी। 12 जुलाई की रात को उसने मौका देखकर कार चोरी कर ली और उसे बेचने के लिए शाहजहांपुर ले जा रहा था। चौबीस घंटे में कार चोरी का खुलासा करने पर एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 रूपये ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट, उपनिरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी, उप निरीक्षक विपिन चन्द्र जोशी, उपनिरीक्षक सुधाकर जोशी,आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी जयप्रकाश, एसओजी के एएसआई प्रकाश भगत, कांस्टेबल अनुज वर्मा, कृष्णा नेगी आदि शामिल थे।