बाजार में नियमों की अनदेखी करने वालों पर होगी सख्ती : पिंचा
प्रशासन और व्यापारी नेताओं की बैठक में साप्ताहिक बंदी दो दिन लागू करने पर भी हुआ विचार
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रूद्रपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन फि़र से लागू करने की जरूरत महसूस होने लगी है। इसी को लेकर आज पुलिस अधिकारियों ने दोनों व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिये। व्यापारियों ने कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन को अपना पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया। बता दें जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण का ग्र्राफ़ तेजी से बढ़ा है। जिसके चलते काशीपुर में चार दिन लॉकडाउन करना पड़ा है। रूद्रपुर में भी कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रशासन लॉकडाउन लागू करने पर विचार कर रहा है। इसी को लेकर आज कोतवाली में एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा की अध्यक्षता में देवभूमि व्यापार मण्डल और प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की बैठक हुयी। बैठक में व्यापारी नेताओं से बाजार के हालातों पर चर्चा करने के साथ ही कोरोना की रोकथाम के लिए उनसे सुझाव भी लिये गये। बैठक में तय किया गया कि अब साप्ताहिक बंदी को सख्ती से लागू किया जायेगा। साप्ताहिक बंदी के दिन मुख्य बाजार के अलावा कालोनियों में भी दुकानें पूरी तरह बंद रखी जायेंगी। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने संकेत दिये कि सप्ताह में अब दो दिन बाजार बंद रह सकता है। यानि सोमवार के साथ मंगलवार को भी बाजार बंद रखा जायेगा। हालाकि इस पर अंतिम निर्णय जिलाधिकारी द्वारा लिया जायेगा। बैठक में व्यापारियों ने कहा कि बाजार में वाहनों की भरमार के चलते जाम की स्थिति पैदा हो जाती है इससे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों ने दुकानदारों के वाहनों को गांधी पार्क में खड़ा करने की व्यवस्था करने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि बाजार में उल्टी सीधी ठेलियां खड़ी होने से अव्यवस्था पैदा होती है। उन्होंने बाजार में लगने वाली ठेलियों को दूर-दूर खड़ा करने की व्यवस्था करने का भी सुझाव दिया। बैठक में एसपी सिटी ने व्यापारियों से कहा कि सभी व्यापारी अपनी अपनी दुकानों को रोज खुद सेनेटाइज करने की व्यवस्था करें और सभी व्यापारी अपनी दुकानों पर मास्क भी रखें। जो भी व्यक्ति बिना मास्क दुकान में आता है उसे मास्क उपलब्ध कराने के साथ ही मास्क का महत्व भी समझायें। एसपी सिटी ने कहा कि बाजार में अब सोशल डिस्टेसिंग की अनदेखी और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ़ कल से सख्ती होगी। ऐसे लोगों के खिलाफ़ पुलिस लगातार सख्ती से अभियान चलायेगी। बैठक में व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया। व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने संगठन की ओर से कल बाजार में निःशुल्क मास्क वितरण अभियान चलाने की भी बात कही। बैठक में कोत वाल कैलाश चन्द्र भट्ट, एसएसआई भुवन जोशी, देवभूमि व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह, नगर अध्यक्ष विकास शर्मा, नगर महामंत्री विक्की आहूजा, नरेन्द्र अरोरा, प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री हरीश अरोरा, विनीत जैन, सुनील ठुकराल, पवन गावा आदि सहित कई व्यापारी नेता मौजूद थे।