काठगोदाम में तेंदुए ने युवक पर किया हमला

0

हल्द्वानी(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। रानीबाग में तेंदुए ने आज एक बार फि़र काठगोदाम से एचएमटी के लिए जाने वाली सड़क पर नदी किनारे स्थित नर्सरी में काम कर रहे युवक पर हमला बोल दिया। हमले में युवक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए बेस अस्पताल में लाया गया है। वहीं, तेंदुए का आतंक खत्म करने को वन विभाग ने जिन दो शिकारियों को बुलाया है। उनमें एक एरीज का गनमैन और दूसरा सेवानिवृत्त नौसैनिक है। बता दें शनिवार को काठगोदाम निवासी महिला पुष्पा देवी को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया था। इससे पहले सोनकोट में भी बुजुर्ग महिला अपनी जान गंवा चुकी है। दोनों घटनाओं में समानता होने की वजह से वन विभाग ने शनिवार रात रानीबाग ग्राम पंचायत में घूम रहे तेंदुए को आदमखोर घोषित कर मारने के आदेश जारी हो गये। भीमताल निवासी शिकारी विपिन चंद्र व बल्दियाखान निवासी हरीश धामी को बुलाया गया है। विपिन रविवार सुबह ही पहुंच गए थे। इधर आज सुबह तेंदुए ने काठगोदाम से एचएमटी के लिए जाने वाली सड़क पर नदी किनारे नर्सरी में काम कर रहे युवक पर हमला कर दिया। हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए बेस अस्पताल भर्ती कराया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.