विधायक ठुकराल का बेहड़ पर पलटवार कहा-अव्यवस्था पर बोलने का अधिकार हर व्यक्ति को है

0

रूद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)।विधायक राजकुमार ठुकराल ने पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ पर पलटवार करते हुए कहा कि वह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की हैसियत का आंकलन न कर अपनी हैसियत का आंकलन करें कि वह किस राजनैतिक चौराहे पर आकर खड़े हैं। विधायक ठुकराल ने बताया कि मैंने स्वयं एवं कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री भगत को मामले से अवगत करवाया था एवं केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से वार्ता के पश्चात एवं प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष होने विधायक होने एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री होने के नाते बंशीधर भगत अपने कार्यकर्ताओं एवं जनता के कष्टों को सुनकर ईएसआई अस्पताल का निरीक्षण करने रुद्रपुर पहुँचे थे और यह उनका अधिकार भी है। ईएसआई अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उनके साथ क्षेत्र के दोनों विधायकों सहित रुद्रपुर के मेयर भी साथ थे और किसी भी अव्यवस्था पर बोलने का अधिकार तो एक आम नागरिक को भी है। विधायक ठुकराल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और सरकार अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वहन कर रही है। परंतु तिलक राज बेहड़ दो बार चुनाव हारने के पश्चात अवसाद में हैं और एक मजबूत विपक्ष का रोल भी नहीं निभा पा रहे । विधायक ठुकराल ने कहा कि जब बेहड़ भाजपा में थे तो श्री भगत को अपना आदर्श मानते थे उनके इर्द गिर्द रहते थे और आज उन्हें प्रमाण पत्र देने की कोशिश कर अपनी नैतिकता भी खो चुके हैं। इससे ये भी भी स्पष्ट होता है वह किसी के नहीं हैं। विधायक ठुकराल ने कहा कि तिलक बेहड़ अपनी राजनैतिक जमीन खो चुके हैं। रुद्रपुर की जनता ने दो बार उन्हें भारी अंतर से नकारा है पिछले काफी समय से किच्छा से चुनाव लड़ने का मन बनाने के उपरांत शायद वह हल्द्वानी या कालाढूंगी विधानसभा से चुनाव लड़ने की सोच कर बंशीधर भगत के खिलाफ बयान जारी कर रहे हों परन्तु तिलक राज बेहड़ भूल चुके हैं कि जनमत के सहारे ही चुनावी मैदान में उतरा जाता है न कि जनता को भूलकर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.