डॉक्टर और दुल्हन समेत 15 लोग मिले संक्रमित

0

देहरादून/टनकपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। रविवार को मसूरी के एक डाक्टर और कुछ दिन पहले पाजीटिव पाए गए दूल्हे के संपर्क में आई दुल्हन समेत 14 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कुछ दिनों पहले कांवली रोड इंद्रेशनगर निवासी दूल्हे के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दुल्हन सहित ससुराल पक्ष के 16 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था। रविवार को इनमें दुल्हन समेत 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक दोनों पक्षों की तरफ से शादी समारोह में सीमित ही लोग शामिल हुए, पर दुल्हे के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर सभी दहशत में हैं। बताया जा रहा है कि युवक में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए। जिस पर उसने एक निजी लैब में अपनी जांच कराई। यह रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जबकि दुल्हन सहित 16 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा वधु पक्ष के लोगों को भी क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया चल रही है। युवक निरंजनरपुर सब्जी मंडी में एक आढ़ती के यहां काम करता था। उसके संपर्क में आए चार लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा अन्य संपर्कों की भी तलाश की जा रही है। रविवार को दूल्हे के संपर्क में आए छह लोग संक्रमित मिले हैं। उधर टनकपुर में शनिवार रात कोरोना के छह और नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी लोगों को आइसोलेट करने की तैयारी कर ही है। हालांकि अब तक इन लोगों की केस हिस्ट्री सामने नहीं आई है। इसके बाद जनपद में कोरोना पॉजिटिव की तादात 71 पहुंच गई है। सीएमओ डॉ- आरपी खंडुरी ने बताया कि दो दिन पूर्व टनकपुर संयुत्तफ़ अस्पताल से कई लोगों के सैंपल जांच के लिए एसटीएच लैब भेजे गए थे। शनिवार रात दस लोगों की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली है। उनमें से छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक 40 वर्षीय बुजुर्ग महिला छीनिगोठ, वर्मा लाइन में शिक्षक व खनन कारोबारी समेत दो लोग, शारदा कालोनी निवासी ग्राम विकास अधिकारी, मुख्य बाजार में एक दुकानदार व बिचई निवासी 60 वर्ष का एक काश्तकार शामिल है। सीएमओ ने बताया कि पॉजिटिव आए सभी लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है। साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.