लूटकाण्ड का खुलासा, तीन गिरफ्तार,लूटा हुआ कुछ सामान भी बरामद

0

रामनगर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। कोतवाली पुलिस ने 2 दिन पूर्व खनन स्टॉक पर तैनात एक कर्मचारी के साथ चाकू व तमंचे की नोक पर की गई लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ कुछ सामान भी बरामद कर तमंचा व चाकू भी बरामद किया है। कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि लाल कुआं स्टोन क्रेशर वालों का ग्राम खुशहालपुर छोई में एक खनन स्टॉक है जहां पर तैनात सुरक्षाकर्मी अविनाश मिश्रा की कनपटी पर तमंचा लगाकर उसे बांधकर तीन अज्ञात लोगों द्वारा उसकी जेब में रखे हुए 3000, एक टॉर्च मोबाइल एक पानी की मोटर जबरन उठा कर ले गए थे। मामले में एलएससी इंफाटैक लिमिटेड बन्नाखेड़ा बाजपुर के श्याम दास द्वारा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 392 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी जिस पर कोतवाली के एसआई वीरेंद्र सिंह बिष्ट व मनोज नयाल के अलावा कांस्टेबल विपिन शर्मा ,नसीम अहमद, वीरेंद्र पाल द्वारा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। इसी बीच पुलिस ने ज्वाला वन क्षेत्र में बिना नंबर की एक प्लैटिना बाइक पर तीन संदिग्ध लोगों को दबोचने का प्रयास किया लेकिन यह लोग पुलिस को देखकर मौके से भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए तीनों लोगों को दबोच लिया और पूछताछ में तीनों ने बताया कि खनन स्टॉक पर की गई लूट उन्हीं के द्वारा की गई है पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा व चाकू बरामद करने के साथ ही लूटी गई पानी की मोटर टॉर्च व मोबाइल फोन भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की। नगदी पुलिस इनसे बरामद नहीं कर पाई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मलकीत उर्फ मंगा पुत्र गुरमुख सिंह निवासी ग्राम कनकपुर बैलपडाव, रफीक पुत्र असलम, सद्दाम पुत्र आरिफ हुसैन निवासी गण बन्ना खेड़ा थाना बाजपुर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनका मेडिकल कराने के उपरांत उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.