जंगल से वापस लौट रहे एक व्यत्तिफ़ सर्पदंश से मौत
काशीपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। जंगल से वापस लौट रहे एक व्यत्तिफ़ को जहरीले सर्प ने डस लिया। फलस्वरूप उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के कान व नाक से रत्तफ़ स्राव हो रहा था। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद आज शव परिजनों के हवाले कर दिया। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक परिवार में कोहराम है। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला गुजरातियांन तीन टावर के समीप जसपुर निवासी अशोक कुमार 42 वर्ष पुत्र ओम प्रकाश गत बुधवार की शाम लगभग 4 बजे घर से जंगल की ओर पैदल निकला लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं लौटा। इस दौरान परिजनों ने जब उसकी खोजबीन शुरू की तो वह ब्लॉक वाली नहर के समीप झाड़ियों में मृत पड़ा पाया गया। उसके नाक व कान से रत्तफ़स्राव हो रहा था। मृतक का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर राजीव चौहान ने बताया कि मृतक के दाहिने पैर में सर्पदंश के निशान पाए गए। डॉ चौहान ने बताया कि उसकी मौत सर्पदंश की वजह से हुई है। मृतक मजदूरी किया करता था। उसके दो पुत्र हैं। बड़ा बेटा हिमांशु 23 वर्ष वह छोटा नितिन 18 वर्ष मजदूरी किया करते हैं। अकस्मात घटी घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।