मशहूर कॉमेडियन जगदीप “सूरमा भोपाली” का निधन

शोले में सूरमा भोपाली के किरदार में नजर आए थे

0

नई दिल्ली(उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो)। बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर शोक की लहर छा गई है। देशवासी बॉलीवुड के सुपरस्टार हस्तियों इमरान खान, ऋषि कपूर और सिंगर खान और उसके बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सदमे से उबरे नहीं थे कि एक और बुरी खबर बॉलीवुड के लिए आई है। बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर और कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। बढ़ती उम्र से होने वाली दिक्कतों के चलते उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए। रात 8-40 पर उनका निधन मुंबई स्थित अपने घर पर ही हुआ। उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। उनका जन्म 29 मार्च 1939 को हुआ था। जगदीप ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। वे जगदीप ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया। वे साल 1975 में आई मशहूर फिल्म शोले में सूरमा भोपाली के किरदार में नजर आए थे। ये उनका अभी तक का सबसे चर्चित किरदार रहा और इसी से उन्हें पहचाना जाने लगा। इसके अलावा फिल्म ‘पुराना मंदिर’ में मच्छर के किरदार और फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में सलमान खान के पिता के रोल में भी उन्होंने दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन किया था। उन्होंने एक फिल्म का निर्देशन किया था जिसका नाम सूरमा भोपाली था। इस फिल्म में लीड किरदार भी उन्होंने खुद निभाया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.