ताऊ से चीज दिलाने की जिद मासूम को पड़ी भारी
मासूम की जमीन पर पटकने से हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम
गूलरभोज/गदरपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। दो वर्षीय मासूम बालक को अपने ताऊ से खाने के लिए चीज दिलाने की जिद करना भारी पड़ गया। गुस्साए ताऊ ने मासूम बालक को जमीन पर पटक दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पारिवारिक रिश्तों और मानवता को तार-तार कर देने वाली इस दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम देने वाले आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 2 जुलाई की दोपहर करीब ढाई बजे गूलरभोज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में रहने वाले मनीष कुमार सक्सेना का 2 वर्षीय पुत्र उमंग अपने ताऊ कमल सक्सेना से खाने के लिए चीज दिलाने की जिद करने लगा जिस पर कमल अपने 2 वर्षीय मासूम भतीजे उमंग को दुकान पर ले गया और उसे टाॅफी दिलवा दी। इस दौरान उमंग ने अपने ताऊ कमल से फिर चीज दिलाने की जिद पकड़ ली जिससे गुस्साए कमल ने मासूम उमंग को जमीन पर पटक दिया जिसके परिणाम स्वरूप उमंग गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों द्वारा उमंग को उपचार के लिए रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया और कमल के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने कमल के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इस बीच निजी अस्पताल में उपचार करा रहे उमंग की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने परिजनों से उसे बरेली के राममूर्ति अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इससे पहले परिजन उमंग को उपचार के लिए बरेली ले जा पाते उमंग की मौत हो गई। मासूम उमंग की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी पुलिस को हुई तो उन्होंने आरोपी कमल को हिरासत में ले लिया। कमल नशा करने का आदी भी बताया जाता है। कमल के परिवार में उसकी पत्नी और एक 10 वर्षीय पुत्र हर्ष भी है। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि पूर्व में दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी कमल के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है जिसको जांच के उपरांत धारा 302 में तरमीम किया जाएगा।