जांच में एसपीओ की गलती पाई गई तो होगी कड़ी कार्यवाही

0

गदरपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। थाना गदरपुर के परिसर में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह द्वारा थाना क्षेत्र में नियुत्तफ़ किए गए एसपीओ के साथ वार्ता कर ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह करने की अपील की गई। ज्ञात रहे कि लॉक डाउन के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह के दिशा निर्देश पर प्रदेश की सीमाअों के लिए एसपी ओकी नियुत्तिफ़ कर तैनाती की गई। एसपीओ द्वारा जहा एक ओर सीमा के अंदर आने वाले प्रवासियों को पकड़ा गया तो वही दूसरी तरफ कच्ची शराब और नशा बेचने वालों को भी पकड़कर अच्छा कार्य किया गया, लेकिन इन सबके बावजूद कुछ एसपीओ की कारगुजारी सेेेे पुलिस को भी किर किरी का सामना करना पड़ा। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने एसपीओ के साथ वार्ताा करते हुए उनको सौपे गए दायित्वों के बारे में जानकारी दी और कहा कि अगर कोई एसपीओ गलत तरीके से कार्य करता है तो उसके खिलाफ शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए एसपीओ को कहा कि अगर कोई व्यत्तिफ़ घर वापसी लेना चाहें तो जा सकता है।उन्होंने कहा कि प्रशासन अपने एसपीओ में पुलिस कर्मियों की छवि को देख रहा है। ऐसे में जो भी युवक एसपीओ बनकर इस महामारी के समय मे अपना समय निकालकर देश हित मे कार्य कर रहे है वह पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करे। उन्होंने कहा कि हर एसपीओ अपने कार्य क्षेत्र में मास्क , सेनेटाइज व सोशल डिस्टनसिंग को लेकर जनता को जागरूक करना चाहिए और अपने दायित्वों का ईमानदारी के साथ पालन करते हुए आम जनता में अपने कार्य व्यवहार की विशिष्ट पहचान बनानी चाहिए। इस मौके पर इंद्रजीत सिंह पूनिया, रवि पासवान, मनोज कुमार, शुभम आर्य, करण पाल सिंह, दयाल मंडल, अमन कालड़ा, मनजीत सिंह सहित थाना क्षेत्र में नियुत्तफ़ किए गए तमाम एसपीओ मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.