सड़क निर्माण के लिए भूख हड़ताल पर बैठे कांग्रेसी
किच्छा(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। प्रदेश की भाजपा सरकार की उदासीनता से नाराज दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता एनएच 74 के अधूरे निर्माण को पूरा कराने की मांग को लेकर चौथे शनिवार एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ गए। इस दौरान नेतृत्व कर रहे सुरेश पपनेजा कहां की कि लगभग एक माह धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हो गया है। इसके बावजूद भी सरकार अपना उदासीन रवैया नहीं छोड़ रही। उन्होंने कहा कि जनता को बरसात के दिनों में उत्तफ़ मार्ग से आवागमन करने में भारी परेशानी हो रही है। क्षतिग्रस्त मार्ग के चलते दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। परंतु सरकार के ढुलमुल रवैये के चलते उत्तफ़ मार्ग पर निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं की जाती है तो कांग्रेस कार्यकर्ता इसी प्रकार धरना प्रदर्शन निरंतर जारी रखेंगे। इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों में पंडित अनिल शर्मा, दर्शन सिंह हिंदुस्तानी, नारायण सिंह बिष्ट, सुदर्शन कालरा, भूपेंद्र पाल, राजेंद्र कुमार, गौरी शंकर, संदीप सिंह, शिवदयाल, विनोद ठुकराल, वीरपाल, गफूर, छत्रपाल, दीपक पाठक, रामकिशोर शर्मा आदि मौजूद थे।