हत्यारोपी की झोपड़ी जेसीबी से ढहाकर लगा दी आग,दहशत का माहौल

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी बरखेड़ी में दो दिन पूर्व नाले से युवक का शव बरामद करने के बाद इस मामले में पुलिस ने युवती समेत दो को जेल तो भेज दिया लेकिन मृतक परिवार का गुस्सा आरोपियों के प्रति कम नहीं हो सका। उन्होंने आज सुबह जेसीबी मशीन से जेल भेजें अभियुत्तफ़ के मकान को मलबे में तब्दील करने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया। घटना के घटते ही गांव में एक बार फिर से ही गांव में गांव में एक बार फिर से दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर गहन जांच-पड़ताल के बाद बाद कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि ग्राम बड़ी बरखेड़ी निवासी कुलदीप सिंह 22 वर्ष 29 जून की रात से गायब था। उसके ताऊ बूटा सिंह ने पैगा चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। दो जुलाई को गांव में बरातघर के पास नाले में कुलदीप का सड़ा गला शव पड़ा मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत गला दबाने से होना बताई गई थी। पुलिस छानबीन में पता चला कि कुलदीप के गांव की ही सुखविंदर कौर से संबंध थे। सुखविंदर उस पर शादी करने के लिए दवाब बना रही थी। लेकिन कुलदीप ने उससे शादी से इनकार कर दिया। कुलदीप को ठिकाने लगाने के लिए उसने अली हुसैन उर्फ अलिया से दोस्ती गांठ ली और उसकी हत्या करने की साजिश रची। हत्याकांड को अंजाम देने से पहने सुखविंदर कौर फोन पर अली हुसैन के संपर्क में रही। इसके बाद उसने मिलने के बहाने कुलदीप को गांव के ही बलजीत सिंह के बाग में बुलाया और उसे इलायची युत्तफ़ जहर मिला दूध पीने को दिया। थोड़ा पीने के बाद शक होने पर कुलदीप ने शेष दूध फेंक दिया। इसी दौरान अली हुसैन ने परने से गला घोंटकर कुलदीप की हत्या कर दी। दोनों ने कुलदीप का शव वहां से लाकर नाले में फेंक दिया। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों सुखविंदर कौर और अली हुसैन को गिरफ्रतार कर जेल भेज दिया। पता चला है कि दोनों हत्या अभियुत्तफ़ों के जेल भेजे जाने के बावजूद मृतक परिवार का गुस्सा उनके प्रति कम प्रति कम नहीं हुआ। बताया गया कि गुस्से से लाल मृतक परिजनों ने आज जेसीबी मशीन लेकर लेकर कुलदीप के हत्यारों के घर चढ़ाई कर दी और पलक झपकते मकान को मलबे में तब्दील कर उसे आग के हवाले कर दिया। पैगा चौकी इंचार्ज ने इस बारे में मोबाइल फोन पर बताया कि जांच जारी है। गांव का कोई भी व्यत्तिफ़ इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं है। मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्टð ने पत्रकारों को बताया कि कुलदीप हत्याकांड में ग्रामीणों ने आज हत्या अभियुत्तफ़ की झोपड़ी गिराते हुए गुस्से का इजहार किया है इस मामले में जांच चल रही है दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.