रामनगर में एक और युवक ने फांसी लगाकर दी जान

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रामनगर । बीती रात ग्राम पूछड़ी क्षेत्र में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । रामनगर क्षेत्र में 2 दिन के भीतर एक किशोरी सहित 4 लोगों द्वारा फांसी लगाकर की गई आत्महत्याओं की घटनाओं से इलाके में सनसनी फैली हुई है। जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के चंदौसी इलाके में रहने वाला 26 वर्षीय बंटी कश्यप पुत्र सोहनलाल अपनी पत्नी राधा व 3 मासूम बच्चों के साथ ग्राम पूछड़ी में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता था। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात वह अपनी पत्नी से कमरे में जाने की बात कह कर गया था। कुछ देर बाद जब बंटी कमरे से बाहर नहीं आया तो उसकी पत्नी ने अंदर जाकर देखा तो बंटी पंखे से लटका हुआ था जिसके बाद राधा पति को पंखे पर लटका देख चौक गई और उसने परिजनों के साथ ही आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी तथा परिजन बंटी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने बंटी की पत्नी व आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली बताया जाता है कि मृतक बंटी शराब पीने का आदी था तथा इसी बात को लेकर उसका पत्नी के साथ विवाद होता था और उसने ग्रह कलेश के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मामले में कोतवाली के एसआई मनोज कुमार द्वारा शव का पंचनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना में कोतवाली के एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। वही गुरुवार को ग्राम मानिला बिहार चोर पानी निवासी विशन बंगारी एवं इसी दिन नाबालिग किशोरी संजना व सुरेंद्र सिंह ने ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र में ललितपुर इलाके में स्थित एक बगीचे में पेड़ से लटक कर एक साथ फांसी लगा ली थी। घटना में उत्तफ़ तीनों लोगों की मौत हो गई थी वहीं शुक्रवार को फिर ग्राम पूछड़ी निवासी बंटी कश्यप द्वारा फांसी लगाकर की गई आत्महत्या की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.