कांग्रेस नेताओं पर बरसे भगत,कहा-वजूद की लड़ाई लड़ रहे हैं हरदा व प्रीतम
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रामनगर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जनता के हित की लड़ाई नहीं लड़कर केवल अपने वजूद को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी। शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ब्लाक प्रमुख रेखा रावत व सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत के आवास पर पहुंचे जहां। उन्होंने ब्लाक प्रमुख के ससुर के निधन पर शोक संवेदना व्यत्तफ़ करने के बाद रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ प्रदेश का विकास किया जा रहा है जिस के क्रम में रामनगर क्षेत्र की लंबे समय से रोडवेज डिपो के निर्माण की चली आ रही मांग भी अब पूरी होने जा रही है। उन्होंने कहा कि रविवार को रामनगर रोडवेज डिपो के समतलीकरण व चारदीवारी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए दो करोड़ रुपए की धनराशि से रविवार को रोडवेज डिपो के जीर्णाेद्धार कार्य का शुभारंभ विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा किया जायेगा तथा रोडवेज डिपो के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा भी 27 करोड़ की धनराशि दिए जाने की बात कही गई है। यह राशि भी शीघ्र प्राप्त होगी ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को लेकर भाजपा द्वारा प्रदेश की सभी विधानसभाओं में वर्चुअल रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा रहा है। अब तक 36 विधानसभाओं में यह रैली हो चुकी है। शेष विधानसभा में 10 जुलाई तक इन रैलियों को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस रैली के माध्यम से 10 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यों से जानकारी देने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस पर 6 जुलाई को भाजपा द्वारा बांटे जा रहे पत्रक कार्यक्रम का समापन किया जाएगा तथा हर शत्तिफ़ केंद्र पर एक एक वृक्ष भी लगाया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस द्वारा लगाया जा रहे आरोप कहां की कांग्रेस के लोग जिस प्रकार हम वर्चुअल रैली कर रहे हैं और हम सभी नियमों का पालन कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस के लोग भीड़ एकत्रित कर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं जिस लिए उन पर कार्यवाही हो रही है । इस दौरान विधायक दीवान सिंह बिष्ट, नगर अध्यक्ष भावना भट्टð ,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, मनीष अग्रवाल, मदन जोशी, नरेंद्र शर्मा, मनोज रावत ,अशोक गुप्ता, आशीष ठाकुर, हेम जोशी, नवीन करगेती सहित कई लोग मौजूद रहे।