डीएम ने दिये सडको का निरीक्षण करने के निर्देश
एनएचएआई के प्रोजेक्टर डायरेक्टर और लोनिवि के अधिकारियों को डीएम ने की समीक्षा बैठक
एनएचएआई के प्रोजेक्टर डायरेक्टर और लोनिवि के अधिकारियों को डीएम ने की समीक्षा बैठक
रूद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। जिलाधिकरी डा. नीरज खैरवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय राज मार्ग में निर्माणाधीन सडको के कार्यो की समीक्षा बैठक में सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में एनएचएआई के प्रोजेक्टर डायरेक्टर योगेन्द्र शर्मा एवं लोनिवि के एसई एमएस रावत ने किये जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। सम्बन्धित अधिकारियो को निर्माण कार्यो में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने की निर्देश दिये। यदि किसी भी सडक की गुणवत्ता में कोई कमी पायी गई तो सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। एनएचएआई के प्रोजेक्टर डायरेक्टर, लोनिवि के एसई एवं कलेक्ट्रेट प्रभारी नरेश चन्द्र दुर्गापाल व एनएस नबियाल को संयुक्त रूप से बनायी जा रही सडको का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। पुलभट्टा, गदरपुर बाईपास, काशीपुर-जसपुर के कार्यो में तेजी लाने के भी निर्देश दिये। एनएच-87 व एनएच-74 की भी जानकारी ली व शेष कार्यो को प्रथमिकता के आधार पर शीघ्र पुरा करने के निर्देश दिये।