बच्चों को लेकर मारपीट में दोनों पक्षों के 5 लोगों पर मुकदमा
गदरपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। बच्चों को लेकर हुए मामूली विवाद में जब बड़ों ने दखलंदाजी की तो उसका परिणाम किस कदर गंभीर रुख अख्तियार कर लेता है, इसका एक उदाहरण आदर्श काॅलोनी वार्ड नंबर 5 में उस समय देखने को मिला जब मामले के थाने पहुंचने पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। मामला बीते रविवार की देर रात्रि वार्ड नंबर 5 आदर्श काॅलोनी का है जहां रहने वाली इसे शिल्पी अरोरा पत्नी नरेश कुमार ने थाने में तहरीर देकर कहा कि वार्ड के कुछ लोग लाठी-डंडों के साथ घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी, जिससे घर में मौजूद छोटे बच्चे भी चोटिल हो गए। उन्होंने घर में घुसे लोगों पर अश्लील हरकतें करने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हनी बवेजा, दीपक हुड़िया एवं सक्सेना नामक व्यक्ति के खिलाफ धारा 323, 354, 452 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं, दूसरे पक्ष की कोमल हुड़िया की तहरीर पर भी पुलिस ने शिल्पी हड़िया एवं उसके पति नरेश कुमार के विरुद्ध धारा 323, 354, 452 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पूरे मामले में जो तथ्य उभरकर सामने आए हैं वह दोनों पक्षों के बच्चों के खेलने के दौरान उपजे विवाद को लेकर बड़ों द्वारा की गई दखलंदाजी के रूप में सामने उभर कर आई है जिसमें बच्चों के विवाद को बड़ों ने बजाए सुलझाने के उसे उलझा के रख दिया और मामला इस कदर बिगड़ गया कि दोनों पक्षों के 5 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी।