पंजाबी महासभा युवा इकाई के भारत भूषण चुघ बने प्रदेश संयोजक
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रुद्रपुर। भाजपा नेता एवं समाजसेवी भारत भूषण चुघ को उत्तरांचल पंजाबी महासभा युवा इकाई का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है। उनके मनोनयन पर पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर एवं शाॅल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। श्री चुघ ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो विशेष जिम्मेदारी उन्हें वरिष्ठ जनों ने सौंपी है उसे निभाने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज सहित हर वर्ग के उत्थान एवं समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने सहित सर्वसमाज के हितों का ध्यान रखते हुए समाज की सेवा में सदैव तत्पर रहकर जिन उद्देश्यों की पूर्ति हेतु पंजाबी महासभा कार्यरत है उन पर प्रतिबद्ध होकर समाज की सेवा में जुटे रहेंगे। श्री चुघ ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि उन्हें समाज ने इस मिशन हेतु योग्य समझा। उन्होंने कहा कि समाज में रहने वाला हर अंतिम व्यक्ति समाज की मुख्य धारा में शामिल हो और हम एक ऐसे समाज की स्थापना करें जिसका सपना हमारे बुजुर्गों एवं महापुरुषों ने देखा था ।इस दौरान स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री नरेंद्र अरोरा ने कहा कि भारत भूषण चुघ के युवा इकाई के प्रदेश संयोजक बनने से युवाओं में ऊर्जा का संचार हुआ है वहीं कुमाऊँ प्रभारी अशोक छाबड़ा ने कहा कि श्री चुघ हर सामाजिक ,धार्मिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में प्रथम पंक्ति में खड़े होकर सेवा करते नजर आते हैं उनकी सौम्य एवं हँसमुख व्यवहार की हर वर्ग हर समाज में प्रशंसा होती है उन्होंने श्री चुघ को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सुधांशु गाबा, प्रदेश संरक्षक बलदेव राज छाबड़ा, जिला अध्यक्ष हरीश जल्होत्रा, जिला संरक्षक वेद मुंजाल, जिला महामंत्री मनीष छाबड़ा, जिला उपाध्यक्ष गुरदीप गाबा,जिला उपाध्यक्ष अमन सिंह छीना, जिला उपाध्यक्ष पंकज कालरा , जिला उपाध्यक्ष तजेंद्र सिंह लाटू , महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र मिड्डा , महामंत्री वीरेंद्र सुखीजा , कोषाध्यक्ष दीपक अरोरा, इंदर सिंह रंधावा, तरुण चुघ , सन्नी धवन , कुनाल पुजारा , अजय ग्रोवर , मनेंद्र सिंह , धीरज सुखीजा , अनिल ग्रोवर , नीलकंठ राणा सहित क्षेत्र के गण मान्य नागरिकों ने श्री चुघ का स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई एवं प्रदेश महामंत्री सुनील अरोरा सहित वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया।