बदहाल सड़क को लेकर शिक्षा मंत्री के खिलाफ धरना
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
गदरपुर। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार एवं केबिनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय पर क्षेत्र के विकास विरोधी होने का आरोप लगाते हुए दिनेशपुर गदरपुर मार्ग पर भाखड़ा नदी के पुल के सामने 1 घंटे का सांकेतिक धरना दिया। गुरुवार को युवक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मोहनीश कुमार उर्फ मन्नू चैधरी के नेतृत्व में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाखडा नदी के पास स्थित श्री शनिदेव मंदिर के सामने गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा मार्ग की बदहाली को लेकर धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की सोईं हुई सरकार को जगाने एवं सरकार की बुद्धि को दुरुस्त करने एवं जनता की सुध लेने की नीयत से हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहनीश कुमार उर्फ मन्नू चैधरी ने कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री एवं मंत्री विकास विरोधी हैं, वे केवल खड्डे खोदना जानते हैं। गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा मोटर मार्ग की हालत बहुत जर्जर हो चुकी है कि आये दिन कोई ना कोई दुर्घटना का शिकार होता रहता है। कई परिवारों ने अपनों को इस मार्ग पर खो दिया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पटरी से उतर चुकी है क्योंकि जब भाजपा विपक्ष में थी तो प्रदेश एवं क्षेत्रीय जनता को विकास के बड़े बड़े सपने दिखाए जा रहे थे लेकिन आज हालत बद से बदतर हो कर रह गई है। जिले में दो दो कैबिनेट मंत्री और भाजपा के आठ विधायक हैं, जो विकास के नाम पर महज घोषणाएं करके जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा गदरपुर दिनेशपुर मार्ग पर दो विधानसभा लगती हैं। दोनों पर भाजपा के विधायक और मंत्री बैठे हैं, मगर जनता की सुध लेने के कोई तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि सांकेतिक धरना प्रदर्शन के माध्यम से हम सरकार , क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री को आगाह करते हैं कि क्षेत्र की अनदेखी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी, फिर चाहे आंदोलन उग्र ही क्यूँ ना करना पड़े । इस मौके पर कांग्रेस आईटी प्रकोष्ठ के कुमाऊं संयोजक किशोर हालदार, शिवम् बेहड़, प्रीत सिंह , भजन सिंह , रक्षपाल सिंह , शुभान्कर मण्डल, विवेक कुमार, शैम्पी खुराना , नवी भाई , नवीन चावला, अंकित कुमार एवं समीर कुमार आदि तमाम युवक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।