ट्रैक्टर और पिकप में जाई जा रही कीमती लकड़ी बरामद, दो गिरफ्तार

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
गूलरभोज/गदरपुर। प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर डा. अभिलाषा सिंह के निर्देशन में वन क्षेत्राधिकारी बरहैनी रूप नारायण गौतम के नेतृत्व में जीरो प्वाइंट पडकिया के रास्ते में ट्रैक्टर व पिकअप को जांच के दौरान पकड़ा, जिसमें 12 गिल्टे शीशम व जलौनी लकड़ी बरामद की। टीम ने दोनों वाहन चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया। बरामद लकड़ी की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर बरहैनी रेंजर रूपनारायण गौतम में जंगलात टीम के साथ पड़किया मार्ग पर जीरो पाॅइंट पर एक ट्रैक्टर ट्राली एवं पिकअप यू ए 06 सी 6070 को पकड़ा। तलाशी लेने पर ट्राॅली में शीशम के 12 घंटे जो कि जलोनी लकड़ी के नीचे दबी हुई थी और पिकअप में जलौनी लकड़ी बरामद की। इस दौरान चालकों ने भागने की कोशिश की लेकिन चालको को पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान ट्रेक्टर चालक ने अपना नाम सलीम पुत्र कुर्बान अली निवासी धीमरखेड़ा गदरपुर व पिकअप चालक ने अपना नाम अजय पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम मजरा हसन गदरपुर बताया। रेंजर रूप नारायण गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि पिकअप में लगभग 4 कुंतल सोख्ता भरा हुआ था। पूछताछ के दौरान चालको ने बताया कि यह लकड़ी उनके साथी रईश, झब्बू एवं श्याम सिंह की है जो गदगदिया राजि के प्लांटेशन वाले प्लाट से सफाई कर भरवाई गई है। वन विभाग द्वारा सलीम पुत्र कुर्बान अली, अजय पुत्र राम सिंह, झब्बू, रईश एवं श्याम सिंह के खिलाफ वन अधिनियम की सुसंगत धाराओ में अभियोग दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है। लकड़ी बरामद करने वाली वन विभाग की टीम में दरोगा हरीश सिंह कैड़ा, दरोगा लक्ष्मण सिंह जीना, वन आरक्षी दीपक नेगी ,वनआरक्षी जय प्रकाश सिंह यादव एवं वनआरक्षी राजेन्द्र प्रसाद आर्य आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.