बिना मास्क घूमने वालों पर पुलिस हुई सख्त
चेकिंग अभियान में काटे दर्जनों चालान
नानकमत्ता(उत्तराचंल दर्पण संवाददाता)। करोना महामारी के चलते पुलिस ने तेवर सख्त कर लिए हैं। चैकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क पहने बाहर घूमने वाले दर्जनों लोगों चालान काट कर अर्थदंड वसूल लिया गया। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट की संयुक्त टीम ने प्रतापपुर चैकी प्रभारी राजेंद्र पंत, एसआई जगत सिंह भंडारी, एसआई अवनीश कुमार,ने नगर के मुख्य चैराहे एवं प्रतापपुर चैकी में, सघन चेकिंग अभियान चलाकर 23 लोगों का चालान काटकर 3हजार 900 रूपये अर्थ दंण्ड वसूला। प्रभारी राजेंद्र पंत ने बताया है कि करोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद,कोविड 19 कोरोना महामारी से बचाव के लिए पुलिस नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक कर रही है, कोविड-19 के बचाव को लेकर सरकार ने मास्क अनिवार्य कर दिया है, मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ चालान काटा जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होने लोगांे को घरों से बेवजह न निकलने की अपील की है। कहा कि चेहरे पर मास्क लगाकर ही घर से निकलें। पुलिस की इस कार्रवाई को देख बिना मास्क पहने लोगो में हड़कंप मचा रहा। अभियान के दौरान प्रतापपुर चैकी प्रभारी राजेंद्र पंत, एसआई दौलत सिंह भंडारी, एसआई अवनीश कुमार, एएसआई महिपाल सिंह, रमेश भट्ट, महिपाल भंडारी, सुरेंद्र सिंह ज्याला, प्रेम सिंह, लोकेश तिवारी, आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।