उत्तराखंड में एक और कोरोना संक्रमित की मौत,आंकड़ा पहुंचा 2505
(उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो)
देहरादून। प्रदेश में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। आज प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गयी। कोरोना संक्रमित सहारनपुर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की दून अस्पताल में मौत हुई है। उसे एक दिन पहले टर्नर रोड स्थित एक अस्पताल में गुर्दों के संक्रमण के चलते भर्ती कराया गया था। उन्हें मंगलवार तड़के दून अस्पताल में लाया गया, जहां करीब सात बजे उनकी मौत हो गई। उधर मंगलवार को एक बार फिर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा बढ़ गया है। दोपहर को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कुल 103 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2505 हो गया है. आपको बताते चले कि अभी तक 1541 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है और 29 लोगों की मौत हो चुकी है हालांकि मृतकों को कई अन्य गंभीर बिमारियां भी थी। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा से 11,बागेश्वर से 4,चम्पावत से 1,देहरादून से 14,हरिद्वारसे 9,नैनीताल से 6,पौड़ी गढ़वाल से 20, टिहरी गढ़वाल से 12,उधमसिंह नगर से 26,प्राइवेट लैब देहरादून से 07 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में जांच के बाद दो लोगों में कोविड की पुष्टि हुई है। इसमें एक व्यक्ति ऋषिकेश में मजदूरी करता है, जबकि दूसरा मरीज सहारनपुर से इलाज के लिए एम्स आया था। एम्स प्रशासन के मुताबिक ऋषिकेश स्टेडियम काॅलोनी वीरभद्र मार्ग में किराए में रहने वाला एक 36 वर्षीय व्यक्ति को बीते रविवार के रोज घबराहट और गले में खराश हुई, जिसपर उसे एम्स लाया। उसकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। वहीं, दूसरा संक्रमित व्यक्ति दूधला थाना गंगोह तहसील नकुड़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। यह 46 वर्षीय व्यक्ति सोमवार को एम्स आया था उसे लीवर में दिक्कत थी। उसके दो साथी उसे यहां भर्ती कराने के बाद वापस लौट गए।