सरकार और विधायक चीमा का पुतला फूंका
काशीपुर। राज्य सरकार द्वारा रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोतरी किए जाने पर कांग्रेसियों ने गुस्से का इजहार करते हुए प्रदेश सरकार व क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार होने के बावजूद महंगाई पर लगाम नहीं लगाया जा सका। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अपराहन महाराणा प्रताप चैराहे पर दर्जनों की तादाद में एकत्रित कांग्रेसियों ने क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा व प्रदेश की भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए दोनों का पुतला दहन किया। गुस्से से लाल कांग्रेसियों ने कहा था रोडवेज बसों का किराया बढ़ने से गरीब जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है। एक ओर जहां कोरोना महामारी ने आम जनता की आर्थिक रूप से कमर तोड़ दी तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश की सरकार ने रोडवेज बसों का किराया बढ़ाकर गरीब जनता पर और बोझ बढ़ा दिया। कांग्रेसियों ने कहा कि समय रहते यदि रोडवेज बसों के बढ़े हुए किराए को वापस नहीं लिया गया तो भविष्य के परिणाम गंभीर होंगे। प्रदर्शन कर पुतला दहन करने वालों ने पीसीसी सदस्य अरुण चैहान, शेख अब्दुल अजीज कुरैशी,अब्दुल सलीम एडवोकेट, सुभाष पाल,संदीप सहगल, मुकेश , मुशर्रफ हुसैन, मंसूर अली मेफेयर आदि थे।