कांग्रेस सरकार की चूक से पंतनगर में रह रहा था अलकायदा का आंतकीः शुक्ला

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
किच्छा। पंतनगर में वर्ष 2014 में मंदिर में तोड़फोड़ कर मूर्तियों को ध्वस्त करने वाले इनामुल हक नाम के जिस शख्स को हाल ही में एसटीएफ ने अलकायदा का आतंकवादी पाया है। उसे तत्कालीन कांग्रेस सरकार के दबाव में पुलिस प्रशासन से मंदबुद्धि एवं मानसिक विक्षिप्त कह कर उसकी गहनता से जांच नहीं की। अन्यथा तभी उसका खुलासा हो गया होता। यह बात आज प्रेस वार्ता के दौरान किच्छा पंतनगर क्षेत्र के विधायक राजेश शुक्ला ने कही। उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति एवं वोट बैंक को संभाले रखने के लिए कांग्रेस ने हमेशा देश की सुरक्षा व आंतरिक सुरक्षा से खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि इनामुल हक यहीं पंतनगर क्षेत्र में रहकर देश विरोधी व आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहा तथा अलकायदा के एजेंट के रूप में वह कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश तक अलकायदा आतंकी संगठन में युवाओं को बरगला कर भर्ती करने के अभियान में लगा रहा। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि गहनता से जांच कर पंतनगर, किच्छा, में उक्त इनामुल हक ने अलकायदा से कितने लोगों को जोड़ रखा है उसका खुलासा शीघ्र करना होगा। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि उधमसिंहनगर व किच्छा क्षेत्र में गहनता से भौतिक सत्यापन कराया जाए तो देश के विभिन्न हिस्सों के अपराधी एवं आतंकी संगठनों के लोग यहां नाम बदलकर गोपनीय तरीके से रहकर अपराधों एवं अन्य गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। जिसका खुलासा हो सकता है।  2014 में इनामुल हक द्वारा मंदिर तोड़ने की घटना को यदि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने वोट बैंक एवं तुष्टीकरण से ना जोड़कर उस अपराधी का इतिहास खंगाला होता व गहनता से जांच की होती तो आज 6 वर्ष बाद उत्तर प्रदेश में एसटीएफ को उसे नहीं उजागर करना पड़ता तथा इस दौरान देश की जो क्षति हुई व नहीं होती।

Leave A Reply

Your email address will not be published.