बड़ी खबर-उधम सिंह नगर जिले में फिर मिले कोरोना के 15 नए मरीज
जिले में फिर मचा हड़कम्प, काशीपुर मेें मिले हैं छह मरीज
रुद्रपुर/काशीपुर। उधमसिंहनगर में आज एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है। जिले में सोमवार को दोपहर तक 15 कोरोना के मरीज मिले हैं। जिन्हें क्वारंटीन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड में रऽा गया है जिले में अब तक कोरोना के मरीजों की संख्या 152 हो चुकी है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह नगर के काशीपुर से 6 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं जसपुर के 2, रुद्रपुर 1, किच्छा क्षेत्र के 2, सितारगंज के 2 और विजयपुर से 1 मरीज सामने आए हैं, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री नोएडा, रामपुर, दिल्ली और गुरुग्राम बताई जा रही है। पॉजिटिव आए सभी मरीजों को क्वारंटीन/आइसोलेट किया हुआ है। वहीं अब जिला प्रशासन भी बाहर से आने वाले लोगों पर सख्त नजर आ रहा है। कोरोना संक्रमित 15 मरीज मिलने से आज जिले में एक बार फिर हड़कम्प मच गया। आज जनपद में मिले मरीजों में काशीपुर से सर्वाधिक 6 मरीज मिले हैं। काशीपुर के नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि आज सुबह जो मरीज मिले हैं उनमें एक मरीज 19 वर्षीय युवती आर्यननगर की है जो गुडगांव से आयी थी। एक मरीज बंगाली कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय युवक मुरादाबाद से आया था। पशुपति बिहार निवासी 20 वर्षीय युवती व 15 वर्षीय किशोर दोनों दिल्ली से आये हैं। वहीं नैनीताल से लौटा 28 वर्ष का युवक हेमपुर इस्माइल निवासी तथा मुम्बई से लौटे 29 वर्षीय अल्लीऽां निवासी युवक की रिपोर्ट भी पॉजीटिव मिली है। इन छह मरीजों की पुष्टि होने के बाद जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 152 पहुंच गया है।