रामनगर में फिर निकला किंग कोबरा
रामनगर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। ग्राम कानिया वन विभाग चैकी के निकट 14 फीट लम्बा किंग कोबरा साँप सड़क पर आ पहुंचा। कोबरा सांप अचानक आबादी में आ पहुंचा इस दौरान सांप एक बालक के पैरोें के पास पहुंच गया। जिससे वह बाल बाल बचा। बाद में सांप कानिया वन विभाग चैकी के निकट इमरान खान के घर के बाहर खड़ी उनकी कार के नीचे जा बैठा जिसे देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। वाकया बीती रात्रि कानिया ईएसटीसी से कुछ ही दूर स्थित वन विभाग चैकी के पास का है। विभाग को सूचना मिलते ही वन विभाग द्वारा तुरंत सर्पविशेषज्ञ चन्द्रसेन कश्यप को बुलाया गया हालांकि ठीक 1 घंटे पहले उसी स्थान से एक धामन साँप भी कश्यप द्वारा सुरक्षित पकड़ा गया था जिसके उपरांत दुबारा सूचना मिलते पर चन्द्रसेन कश्यप तत्काल मौके पर पहुंचे और अपनी टीम के साथ किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़ लिया इसके बाद सांप को जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया।