बड़ी खबर-उत्तराखंड में 23 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित,मरीजों की संख्या 2324
कोरोना पाॅजिटिव महिला की मौत,टिहरी जिला अस्पताल को किया सील
देहरादून (उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। रविवार को 23 नए मामले उत्तराखंड में सामने आए हैं। आज 36 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। कोरोना हेल्थ बुलेटिन के आकड़े के मुताबिक अब तक राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2324 हो गई है जबकि 1486 लोग डिस्चार्ज होकर होम क्वॉरेंटाइन में है।अब राज्य में 796 केस एक्टिव हैं। उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित प्रदेश में 27 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। हालांकि मृतकों को कई गंभीर बिमारियां थी। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को एक मरीज अल्ल्मोड़ा, छः चमोली,चार देहरादून, तीन पौड़ी गढ़वाल, रूद्रप्रयाग में तीन और टिहरी गढ़वाल में छः लोगों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है।टिहरी के जिला अस्पताल को सील कर दिया गया है। अस्पताल के साथ ही सीएचसी हिंडोलाखाल को भी सील कर दिया गया है। अस्पताल में बौराड़ी की एक महिला की मौत हो गई थी। जांच के बाद महिला की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है, जिसके बाद ये बड़ा निर्णय लिया गया है। टिहरी स्वास्थ्य विभाग की लापारवाही से सीएमओ कार्यालय को भी सील करना पड़ा है। दरअसल, महिला की रिपोर्ट मौत के बाद कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है। इस महिला के संपर्क में आने से 12 नर्सिंग स्टाॅफ भी कोरोना पाॅजिटिव हो गए थे।