सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण : आसमान में दिखा ‘रिंग आफ फायर’

नैनीताल,देहरादून, नई टिहरी, चमोली जोशीमठ में देखा गया सूर्य ग्रहण , छह घंटा रहा सूर्य ग्रहण

0

नैनीताल,देहरादून, नई टिहरी, चमोली में देखा गया सूर्य ग्रहण, छह घंटा रहा सूर्य ग्रहण
देहरादून/नैनीताल। देश भर में आज सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण देखा गया। इस दौरान आसमान में रिंग आॅफ फायर का नजारा देखने को मिला। सूर्यग्रहण रविवार को सुबह 10 बजकर 11 मिनट से शुरू हो गया, जो एक बजकर 40 मिनट तक रहा। देहरादून में दोपहर 12 बजकर आठ मिनट पर सूर्य रिंग आफ फायर की तरह दिखाई दिया। इस दौरान अंधेरा छा गया। चूड़ामणि नाम के इस ग्रहण को लोगों ने घरों की छतों से एक्सरे की फिल्म से देखा। इससे पहले ग्रहणकाल से 12 घंटा पहले सूतक काल में लोगों ने घर पर पूजास्थल को पर्दे से ढक दिए। दून के विभिन्न मंदिरों के कपाट पूर्ण रूप से बंद किए गए, जिन्हें दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर ग्रहणकाल खत्म होने के बाद खोला गया। वलयाकार ग्रहण उत्तराखंड में देहरादून, नई टिहरी, चमोली, जोशीमठ व गोपेश्वर आदि क्षेत्रों में ही नजर आएगा। इन क्षेत्रों में भी चंद्रमा सूर्य का 99 प्रतिशत ही ढक पाया। वलयाकार सूर्यग्रहण बेहद दिलचस्प है। इस ग्रहण में चंद्रमा का आभासीय आकार सूर्य से कम होने के कारण चंद्रमा की छाया पूरी तरह से सूर्य को ढक नही पाती है और सूर्य का बाहरी हिस्सा आग के छल्ले के समान नजर आता है। जिस कारण इसे वलयाकार सूर्यग्रहण कहा जाता है। नैनीताल- सूर्यग्रहण के अद्भुत नजारे को आर्यभटट् प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज नैनीताल ने लाइव किया। सूर्य से 400 गुणा छोटा चन्द्रमा जब सूर्य के करीब पहुंचा तो दुनिया के कई हिस्सों में ग्रहण वलयाकार नजर आया। एरीज ने इसे जूम एप पर लाइव किया । जिसका लिंक देश के चुनिंदा सौ लोगों को शेयर किया गया। जिसमें खगोल विज्ञान से जुड़े शोध छात्र और वैज्ञानकि शामिल थे।एरीज की वेबसाइट और यूट्यूब पर भी ग्रहण को देखा गया। हालांकि धुंध होने के कारण विजिबिलिटी न होने से ग्रहण साफ नजर नहीं आ रहा है। नैनीताल में सुबह 10.25 बजे सूर्य ग्रहण की चपेट में आना शुरू हो गया। दोपहर 12.08 बजे 95 फीसद सूर्य ग्रहण की गिरफ्त में आ गया। दोपहर 1.54 बजे सूर्य ग्रहण से मुक्त हो गया। एरीज के वैज्ञानिक डाॅ शशिभूषण पांडे ने बताया कि वलयाकार ग्रहण उत्तराखंड में देहरादून, नई टिहरी, चमोली, जोशीमठ व गोपेश्वर आदि बेल्ट में ही नजर आया।जबकि नैनीताल में ग्रहण का 96 फीसद हिस्सा ही नजर आया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.