हाथी के हमले में घायल युवक ने तोड़ा दम

0

हाथी के हमले में घायल युवक ने तोड़ा दम
गूलरभोज(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। हाथी के हमले से घायल युवक की 17 दिन के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। बता दें कि पीपल पड़ावरेंज की पढ़किया वन चैकी के समीप बीते 2 जून को रात ग्राम डिब्बी निवासी बलवीर अपने धान के खेत की रखवाली कर रहा था इसी बीच जंगल से आए एक हाथी ने उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन घायल बलवीर को पहले बाजपुर सरकारी अस्पताल और वहां से काशीपुर ले गए थे। बृहस्पतिवार रात को सरकारी अस्पताल काशीपुर में इलाज के दौरान बलवीर ने दम तोड़ दिया इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए मृतक को घर ले आए। इससे पहले 10 फरवरी को भी हाथी के हमले में निगलटीया खत्ता निवासी नंदलाल की मौत हो चुकी है। इसके अलावा एक गुर्जर को हाथी ने बाइक सहित पटक दिया था। जंगली हाथी के लगातार हमले से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने जंगल की सीमा पर खाई खोदने की मांग की है। ग्राम प्रधान सुनीता आर्य ने बलवीर के घायल होने के तुरंत बाद वन विभाग को मुआवजे के लिए पत्र लिखा था। ग्राम प्रधान का कहना है कि जंगल के किनारे आबादी से पहले गहरी खाई खो दी जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.