बैरियर पर एसपीओ और पुलिसकर्मियों से भि़डा सेना का जवान, मुकदमा दर्ज
गदरपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। बैरियर पर अनावश्यक रूप से आवाजाही करने से रोकने पर छुट्टी आया सेना का जवान बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों से भिड़ गया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। जिस पर पुलिस ने सेना के जवान को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मिलक खानम थाना क्षेत्र के ग्राम माचागढ़ निवासी सेना का जवान सुरेंद्र सिंह पुत्र जरनैल सिंह बीती रात्रि ग्राम खुशहालपुर मझरा झुन्नी बैरियर पर पहुंचा जिस पर बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसको अनावश्यक रूप से आवाजाही करने से मना किया जिस पर सुरेंद्र सिंह आपा खो बैठा और उसने बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों और एसपीओ के साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस कर्मियों द्वारा सुरेंद्र सिंह को सकैनिया पुलिस चैकी लाया गया वहां पर भी उसने पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज करना जारी रखा और उनको जान से मारने की धमकी दी। सुरेंद्र सिंह को लाख समझाने के बाद भी जब वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो पुलिस ने सख्ती के साथ कार्रवाई करते हुए सुरेंद्र सिंह के खिलाफ धारा- 186, 332,353, 504 एवं 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। शनिवार को पुलिस द्वारा सुरेंद्र सिंह को मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत न्यायालय में पेश किया है।