आर्थिक तंगी के चलते जहर खाकर दी जान
काशीपुर (उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। आर्थिक तंगी के कारण जहर खाए वृद्ध की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक परिवार में कोहराम हैं। जानकारी के मुताबिक टांडामल्लू रामनगर नैनीताल निवासी फारूक मोहम्मद (62 वर्ष) पुत्र नूर मोहम्मद हाॅस्टल में कपड़ों की धुलाई का काम करता था। बताया जा रहा है कि लाॅकडाउन के कारण पिछले 3 महीनों से वह आर्थिक तंगी का शिकार हो गया था इसी के चलते उसने गत शुक्रवार की सुबह 9 बजे आत्महत्या की नियत से विषाक्त पदार्थ निगल लिया। हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए उसे राजकीय चिकित्सालय लाया गया। यहां परिजनों के शिकार वृद्ध की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। बताया गया कि देर रात गिरीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के एक पुत्र तथा तीन पुत्रियां हैं। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक परिवार में कोहराम मचा है।
विषपान से एक की हालत गंभीर
काशीपुर। अज्ञात कारणों के चलते आज सुबह एक अधेड़ ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या का असफल प्रयास किया जिसे राजकीय चिकित्सालय से नाजुक हालत में हाइट सेंटर के लिए रेफर किया गया है। पता चला है कि मोहल्ला जसपुर खुर्द निवासी जुल्फिकार (40 वर्ष) पुत्र रईस अहमद ने आज सुबह अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत गंभीर होने पर उसे राजकीय चिकित्सालय से हाय सेंटर के लिए रेफर किया गया है।