गलत इंजेक्शन से हुई मौत के मामले में परिजनों के बयान दर्ज
किच्छा। हल्द्वानी मार्ग स्थित आराध्या पाॅलीक्लिनिक में झोला छाप चिकित्सक द्वारा एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने से हुई युवक की मौत के बाद आज उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा परिजनों सहित अन्य के बयान दर्ज किये गये। विदित हो की 25 मई को आवास विकास किच्छा निवासी विनोद आयलानी के 18 वर्षीय पुत्र सौरभ आयलानी की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे हल्द्वानी मार्ग स्थित आराध्या पाॅलीक्लिनिक ले गए थे जहां चरण सिंह द्वारा इलाज करते हुए उसे इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया था। परिजनों के अनुसार इंजेक्शन लगने के कुछ घंटों बाद ही सौरभ की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे रुद्रपुर के निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप था कि चरण सिंह द्वारा एक्सपाइरी डेट का इक्जेशन लगाया गया था। इस मामले में परिजनों की शिकायत के बाद जांच आगे बढ़ाते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उपजिला अधिकारी कार्यालय पहंुच परिजनों सहित अन्य के बयान दर्ज करते हुये कार्रवाही को आगे बढ़ाया गया। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ हरेंद्र मलिक, उपजिला अधिकारी विवेक प्रकाश, संजय पालीवाल, चिकित्सा अधिकारी एच सी त्रिपाठी मौजूद रहे।