महिला के पेट में कपड़ा छोड़ने के मामले में चिकित्सक के खिलाफ दी तहरीर
काशीपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। प्रसव के दौरान आॅपरेशन में घोर लापरवाही बरतते हुए महिला के पेट में कपडा छोड़ने वाली चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए आज का राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के साथ पीड़िता कोतवाली पहुंची। प्रभारी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह से मुलाकात के दौरान बैल पड़ाव निवासी मनप्रीत कौर नामक पीड़िता ने बताया कि लगभग 9 माह पूर्व पूर्व काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में प्रसव के दौरान उसका एक महिला डाॅक्टर ने आॅपरेशन किया। डिस्चार्ज होने के बाद जब उसकी पुनः तबीयत खराब हुई तो खराब हुई तो उसने महिला डाॅक्टर से मुलाकात कर स्वास्थ्य परीक्षण की बात की की लेकिन महिला डाॅक्टर ने उसे डांट कर भगा दिया। पिता ने पुलिस को बताया कि हालत नाजुक होने पर पिछले दिनों ऋषिकेश एम्स में आॅपरेशन के दौरान उसके पेट से 15 सेंटीमीटर कपड़ा निकला। उसने पुलिस को बताया कि काशीपुर में हुए आॅपरेशन के दौरान इस लापरवाही से उसकी जान जा सकती थी। महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी ने इस मामले में इंस्पेक्टर चंद्र मोहन सिंह से सिंह से कहा कि प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए महिला चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाही करें।