प्रेम प्रसंग के चलते चचेरे भाई बहन ने दी जान
मृतक युवक के दोस्त की भूमिका संदिग्ध, पुलिस ने हिरासत में लिया
प्रेम प्रसंग के चलते चचेरे भाई बहन ने दी जान
मृतक युवक के दोस्त की भूमिका संदिग्ध, पुलिस ने हिरासत में लिया
रामनगर। संदिग्ध परिस्थतियों में जहरीले पदार्थ के सेवन से चचेरे भाई बहन की मौत हो गयी। घटना के वक्त दोनों किराये के कमरे में थे। बताया जाता है कि दोनों के बीच लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना के वक्त कमरे के बाहर मौजूद मृतक के दोस्त को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मृतक के परिजनों ने युवक के दोस्त पर दोनों की जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रेम प्रसंग में जान देने का यह सनसनीखेज मामला कानिया क्षेत्र का है। यहां पर आज किराये के कमरे में 23 वर्षीय बलवीर सिंह पुत्र गुरूमुख सिंह और उसकी चचेरी बहन 21 वर्षीय शिवानी कौर पुत्री सुबा सिंह निवासी गोपीपुरा हेमपुर डिपो की संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गयी। जिस समय दोनों भाई बहन कमरे में थे उस समय मृतक बलवीर सिंह का दोस्त मकान के बाहर खड़ा था। जब वह कमरे में पहुंचा तो बलवीर बेहोश था जबकि शिवानी जहर के सेवन से तड़प रही थी। सूचना पर 108 मौके पर पहुंची और दोनों को रामनगर चिकित्सालय ले जाया गया। जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मृतक के दोस्त खेम चन्द्र्र ने ही पुलिस को दी। बताया जाता है कि बलवीर सिंह और शिवानी के बीच लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन घर वालों ने शादी नहीं होने दी। मृतक बलवीर सिंह बसई में मारूति शोरूम में नौकरी करता था। उसके जिगरी दोस्त खेम चन्द्र पुत्र नवीन चन्द्र प डलिया निवासी नई बस्ती लालढांग पीरूमदारा ने पुलिस को जो जानकारी दी वह बिल्कुल चौंकाने वाली है। खेम चन्द्र के मुताबिक बलवीर सिंह और शिवानी के बीच लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों चोरी छिपे एक दूसरे से मिलते थे और शादी करना चाहते थे। घर वालों को जब इसका पता चला तो उन्होंने दोनों को सख्त हिदायत दी। इसके बावजूद बलवीर और शिवानी ने शादी की जिद नहीं छोड़ी। दोनों ने मिलकर जो कहानी बनाई वह बॉलवुड की किसी फिल्म सरीखी है। दरअसल बलवीर सिंह ने अपने जिगरी दोस्त खेम चन्द्र पर बहुत विश्वास करता था। उसने अपनी प्रेमिका की पिछले माह अपने ही दोस्त से यह कहकर शादी करवा दी कि बाद में वह उसे तलाक दे देना, फिर वह शिवानी को लेकर कहीं दूर चला जायेगा। बलवीर के इस प्लान पर खेम चन्द्र राजी हो गया और पिछले माह दोनों ने किसी मंदिर में जाकर विवाह रचा लिया। बताया जाता है कि 1 जून को खेम चन्द्र और शिवानी ने विवाह को रजिस्टर्ड कराने के लिए आवेदन भी कर दिया। पिछले कुछ दिनों से शिवानी अपने घर से दूर कानियां में किराये का कमरा लेकर रह रही थी। यहां पर बलवीर अकसर शिवानी से मिलने आता जाता था। इसकी जानकारी जब परिजनों को पता चली गांव में हंगामा खड़ा हो गया। बलवीर की हकीकत गांव वालों को पता चलने पर गांव में कल पंचायत हुई थी। खेमकरन के मुताबिक जब गांव में पंचायत होने की जानकारी शिवानी को मिली तो शिवानी शाम को उसके घर आ गयी और एक बार फिर बलवीर और शिवानी भागने का प्लान बनाने लगे। खेमकरन के मुताबिक आज सुबह शिवानी ने अपना कुछ सामान लाने के लिए कानियां स्थित अपने कमरे में चलने को कहां खेमरन कानिया में शिवानी को उसके कमरे में ले गया। बाइक में वह खुद बाहर ही रूक गया और शिवानी से कमरे से सामान लेकर आने को कहा। खेमकरन के मुताबिक जब काफी देर तक शिवानी कमरे से बाहर नहीं आई तो वह कमरे में पहुंचा। वहां पर बलवीर बहोश पड़ा हुआ था और शिवानी जहर के सेवन के चलते तड़प रही थी। उसने तुंरत 108 को सूचना दी। दोनों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। खेमकरन की बताई गयी कहानी फिलहाल पुलिस के गले नहीं उतर रही है। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मामले में मृतक बलवीर के परिजनों ने उसे दोस्त खेमकरन पर दोनों की जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। दोपहर तक लड़की के परिजन रानगर नहीं पहुंचे थे। फिलहाल दोनों के परिजनों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गयी थी। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दो चेचेरे भाई बहनों की प्रेम प्रसंग के चलते मौत का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले में हत्या और आत्म हत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है।