एमएनए के खिलाफ पार्षदों का आंदोलन स्थगित

0

एमएनए के खिलाफ पार्षदों का आंदोलन स्थगित
रूद्रपुर(उद संवाददाता)।एमएनए को हटाने के लिए आंदोलन कर रहे भाजपाई पार्षदों ने शहरी विकास मंत्री के आश्वासन पर अपना आंदोलन वापस ले लिया है। बता दें नगर निगम के भाजपा पार्षदों द्वारा कई दिनों से एमएनए को हटाने के लिए आंदोलन किया जा रहा था। मामले को लेकर पार्षद पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। मामला पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संज्ञान में आने के बाद रविवार को जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने मामले का पटाक्षेप करने के लिए भाजपा जिला कार्यालय में बैठक बुलाई । जिसमें मेयर रामपाल सिंह और विधायक राजकुमार ठुकराल की मौजूदगी में पार्षदों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई । सभी संबंधित चर्चाओं के आधार पर नगर विकास मंत्री मदन कौशिक से वार्ता की गई । जिस पर शहरी विकास मंत्री ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया। जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने सभी पार्षदों को बताया कि शीर्ष नेतृत्व के आश्वासन के अनुसार नगर निगम के विकास कार्यों में और तीव्रता लाई जाएगी साथ ही साथ सभी पार्षदों के मान सम्मान एवं सुझाव को गंभीरता से लिया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि पार्षदों की समस्याओं के समाधान हेतु ं जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह एवं विधायक राजकुमार ठुकराल की एक समिति बनाकर सारी समस्याओं के समाधान हेतु व्यवस्था बनाई जाएगी। मेयर रामपाल ने शीर्ष नेतृत्व एवं मदन कौशिक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी पार्षदों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वह स्वयं मेयर रामपाल एवं पार्षदों के साथ मिलकर रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी विकास कार्यों को तीव्रता से कराएंगे एवं जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे । जिलाध्यक्ष शिव अरोरा एवं मेयर रामपाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत एवं महामंत्री संगठन अजेय कुमार का भी आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात सभी पार्षदों ने मेयर को सौपे गए अपने सामूहिक इस्तीफे वापस लिए। सभी पार्षदों ने जिलाध्यक्ष शिव अरोरा,मेयर रामपाल, विधायक राजकुमार ठुकराल, विधायक राजेश शुक्ला,दर्जा राज्यमंत्री सुरेश परिहार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमारी गिरी, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनिल चैहान का भी आभार व्यक्त किया। बैठक में किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनिल चैहान, पूर्व जिला अध्यक्ष उत्तम दत्ता,दक्षिणी मंडल अध्यक्ष सुशील यादव, उत्तरी मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, पार्षद प्रमोद शर्मा, किरण राठौर,सुशील चैहान, अंबर सिंह राजेश जग्गा, शिव कुमार गंगवार, सुनील कुमार,धर्म सिंह कोली,पिंटू पाल, कमलेश कुमार बबलू सागर,शैलेंद्र रावत, रामकिशन कोहली,सोनू अनेजा, निमित्त शर्मा,विनय विश्वास आदि उपस्थित थे।
एमएनए का स्थानांतरण नहीं होने तक नगर निगम नहीं जायेंगे पार्षद
रुद्रपुर। पार्षद सुशील चैहान, प्रमोद शर्मा और पूर्व पार्षद सोनू अनेजा आदि ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व एवं सगठन से हुई वार्ता के बाद पार्षदों ने अपना आंदोलन स्थगित किया है, लेकिन जब तक एमएनए जय भारत सिंह का तबादला यहां से नहीं कर दिया जाता है, तब तक कोई भी पार्षद नगर निगम में प्रवेश नहीं करेगा। पार्षदों ने कहा कि वह अपने वार्ड में जनता के कार्य सुचारू रूप से कराते रहेंगे और जन समस्याओं के निस्तारण में कोई कमी नहीं आने देंगे। शीर्ष नेतृत्व और सरकार की ओर से कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद पार्षद सुशील चैहान, पूर्व पार्षद सोनू अनेजा सहित सभी पार्षदों ने भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार जताया है। पार्षदों ने कहा कि इस प्रकरण का शीर्ष नेतृत्व और सरकार द्वारा जिस तरह से संज्ञान लिया गया है, उससे जाहिर है कि अब मामले का जल्द ही निस्तारण सरकार द्वारा करा लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.