विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ मुकदमा
विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ मुकदमा
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने निवास पर भारी भीड़ को राशन वितरित किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का भी पालन नहीं किया गया। बता दें बीते दिवस विधायक राजकुमार ठुकराल के निवास पर भारी भीड़ जमा हो गयी थी। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन नहीं कर रहे थे। ये भीड़ विधायक राजकुमार ठुकराल के निवास पर राशन लेने के लिए जमा थी। इस भीड़ के फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गये। पुलिस प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। आज इस मामले में एसआई जयप्रकाश चन्द्र की ओर से विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ लाॅकडाउन के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस मामले में दूरभाष पर विधायक ठुकराल से जानकारी लेने पर उन्होंने कहा कि मैं अपने घर पर था और मेरे घर पर भीड़ आ जाती है और मैं पुलिस को इसकी सूचना भी दे रहा हूं तो इसमें मेरा कसूर क्या है। विधायक ने कहा कि उन्होंने भीड़ को राशन नहीं दिया। कहा कि दरवाजे पर जब बड़ी संख्या में लोग आ गये तो उन्होंने लोगों को समझाकर वापस भेजने का प्रयास किया लेकिन फिर भी वह नहीं गये तो उन्होंने पहले चैकी इंचार्ज को दो फोन किये फिर कोतवाल को फोन किया। फिर भी उन पर प्रशासन मुकदमा दर्ज करता है तो वह प्रशासन को सारे तथ्य देंगे।